सर्व विधालय शिक्षा मंडल संचालित एस.वी. इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, कड़ी में ‘Celebration of Success–2025’ तथा Oorja – The Talent Show का भव्य आयोजन

एस.वी. इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, कड़ी द्वारा आयोजित वार्षिक उत्सव ‘Celebration of Success–2025’ एवं ‘Oorja – The Talent Show’ उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर खास बात यह रही कि आने वाली गुजराती थ्रिलर फ़िल्म ‘शस्त्र’ का आधिकारिक पोस्टर छात्रों की उपस्थिति में लॉन्च किया गया। “You will be hacked!” टैगलाइन वाली यह फ़िल्म 1 मई 2025 को रिलीज़ होने जा रही है, जो डिजिटल युग में बढ़ते साइबर अपराध जैसे गंभीर विषय पर आधारित है।
फ़िल्म के मुख्य कलाकार चेतन धनाणी, पूजा जोशी, हेमीन त्रिवेदी एवं प्रियल भट्ट ने विद्यार्थियों के साथ फ़िल्म का संदेश और अपने निजी अनुभव साझा करते हुए उन्हें प्रेरित किया। फ़िल्म का टीज़र और पोस्टर प्रस्तुत किया गया, जिससे यह अवसर छात्रों के लिए एक यादगार लम्हा बन गया।
संस्थान के MBA, MCA और MBA (Integrated) प्रोग्राम के तहत संचालित इस उत्सव का आयोजन सर्व विधालय शिक्षा मंडल के माननीय चेयरमैन श्री वल्लभभाई पटेल के मार्गदर्शन में तथा वरिष्ठ मंत्री श्री रमणभाई पटेल की उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम में Tower Overseas Ltd. के संस्थापक एवं CEO श्री विमल अंबाणी ने छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ जीवन से जुड़े अनुभवों से सीखने और आगे बढ़ने की सलाह दी।
EY Transport Consultancy के पार्टनर श्री विवेक ओगरा ने छात्रों को हर स्थिति में प्रश्न पूछने की आदत डालने और उससे ज्ञान बढ़ाने की प्रेरणा दी। Northstar Diagnostic Pvt. Ltd. के वाइस प्रेसिडेंट श्री अनुप मेहरोत्रा ने स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को बेहतर स्वास्थ्य के लिए नए शोधों की दिशा में आगे बढ़ने को कहा।
फ़िल्म ‘शस्त्र’ के कलाकारों चेतन धनाणी, पूजा जोशी, हेमीन त्रिवेदी और प्रियल भट्ट ने भी छात्रों के साथ बातचीत की और फ़िल्म इंडस्ट्री के संघर्ष व अनुभवों को साझा करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर संस्था की PR सहयोगी सेतु मीडिया और गुजराती अभिनेता मौलिक चौहान भी मौजूद थे।
‘ऊर्जा–टैलेंट शो’ के अंतर्गत छात्रों ने ग्रुप डांस, ड्रामा, सिंगिंग और फैशन शो जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। निर्णायक मंडल में म्यूज़िक कंपोज़र श्री ऋत्विज जोशी और मिस गुजरात 2025 विजेता मिस देवांशी शाह ने भाग लेकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
इस कार्यक्रम में संस्थान के डायरेक्टर एवं मैनेजमेंट विभाग के डीन डॉ. भाविन पंड्या ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने शैक्षणिक उपलब्धियों, परीक्षा परिणामों, शोध कार्यों एवं प्लेसमेंट की जानकारी दी।
छात्रों को ऊँचे वेतन पर नियुक्त करने वाली देश-विदेश की 20 अग्रणी कंपनियों को बेस्ट रिक्रूटर अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया। इसके अलावा, संस्थान से शिक्षा प्राप्त कर विभिन्न अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में उच्च पदों पर कार्यरत पूर्व छात्रों – जिमित शाह (Bank of Montreal, कनाडा), उमंग पटेल (Kenvue, अमेरिका) एवं जुही पटेल (Phoenix Accountants, ऑस्ट्रेलिया) को International Excellence Award प्रदान किया गया।
साथ ही, संस्थान के 25 प्रतिभावान पूर्व छात्रों को, जिन्होंने शिक्षा और अन्य गतिविधियों में संस्था का नाम रोशन किया है, उन्हें विशिष्ट अतिथियों के करकमलों से ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।
वरिष्ठ मंत्री श्री रमणभाई पटेल ने सर्व विधालय के गौरवशाली इतिहास का स्मरण करते हुए प्रस्तुत वार्षिक प्रतिवेदन में दर्शाई गई शैक्षणिक, शोध और प्लेसमेंट की प्रगति से संतुष्ट होकर संस्था परिवार को हार्दिक बधाई दी।
इस अवसर पर कड़ी सर्व विश्वविद्यालय के कंप्यूटर विभाग के डीन डॉ. रूपेश व्यास और नरसिंहभाई पटेल कॉलेज ऑफ कंप्यूटर के डायरेक्टर डॉ. संजय शाह भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था की कोऑर्डिनेटर डॉ. प्रीति साल्वी, शिक्षकों, छात्रों एवं अन्य स्टाफ सदस्यों का विशेष योगदान रहा।