सावनाथ एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत – गुजराती लोककथाओं से प्रेरित हॉरर फिल्म ” बहेरुपियो ” का पोस्टर हुआ रिलीज़

गुजरात – “हर कहानी पढ़ने के लिए नहीं होती… कुछ कहानियाँ केवल अनुभव करने के लिए होती हैं!” — ये पंक्ति पढ़ते ही साफ़ पता चलता है कि बात किसी डरावने कंटेंट की हो रही है। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं आने वाली गुजराती फिल्म “ बहेरुपियो” की।
सावनाथ एंटरटेनमेंट के बैनर तले, आरएससी फिल्म्स और आरकेयू फिल्म्स के सहयोग से निर्मित यह फिल्म, पारंपरिक गुजराती लोककथाओं से प्रेरित एक हॉरर फिल्म है।
फिल्म का निर्देशन राजा संजय चोकसी ने किया है और इसे कौशिक पटेल एवं हार्दिक पटेल ने प्रोड्यूस किया है। लेखन का जिम्मा राजा संजय चोकसी और कपिल साहित्य ने संभाला है। फिल्म के क्रिएटिव डायरेक्टर हैं राकेश उपाध्याय, और इसका ओरिजिनल बैकग्राउंड स्कोर अथर्व संजय जोशी द्वारा तैयार किया गया है।
“ बहेरुपियो “ उन पौराणिक और लोक कहानियों से जन्मी है जो कभी फुसफुसाहटों और किस्सों के रूप में सुनाई जाती थीं। अब वही कहानियाँ ‘बहरूपियो’ बनकर आपके डर से खेलने आ रही हैं।

फिल्म के पोस्टर में एक रहस्यमयी लाल चिन्ह को अंधेरे और रहस्यपूर्ण बैकग्राउंड पर उकेरा गया है, जो इसके डरावने और अनूठे स्वरूप की ओर इशारा करता है। यह फिल्म पारंपरिक हॉरर फिल्मों से कुछ अलग है।
“ बहेरुपियो ” सिर्फ एक हॉरर फिल्म नहीं है, यह हमारी जानी-पहचानी मगर अब लगभग भुला दी गई लोककथाओं का प्रतिबिंब है। यह फिल्म गुजराती सिनेमा में हॉरर की एक नई शुरुआत करेगी।
“ बहेरुपियो ” बहुत जल्द आपके सामने आने वाली है, और यह आपके हर यकीन को एक बार फिर सवालों के घेरे में ला देगी।