श्रद्धा डांगर का संस्कारों से भरपूर अवतार ‘चित्रा’ के रूप में, फिल्म विश्वगुरु 1 अगस्त को होगी रिलीज़

श्रद्धा डांगर का संस्कारों से भरपूर अवतार ‘चित्रा’ के रूप में, फिल्म विश्वगुरु 1 अगस्त को होगी रिलीज़

•        गुजराती सिनेमा में आध्यात्मिकता और संस्कारों का सशक्त संदेश देती एक नई फिल्म

अहमदाबाद: “सौंदर्य उसका आभूषण है, संस्कार उसका आधार है और आध्यात्मिकता उसकी विचारधारा।” — इसी गहराई से भरे विचार के साथ अभिनेत्री श्रद्धा डांगर फिल्म विश्वगुरु में ‘चित्रा’ नामक सशक्त किरदार निभाती नज़र आएंगी। गुजराती सिनेमा की एक नई लहर समान यह फिल्म 1 अगस्त 2025 को गुजरात और अन्य शहरों में रिलीज़ होने जा रही है।

सुकृत प्रोडक्शन द्वारा प्रस्तुत और स्वस्तिक मोशन पिक्चर प्रोडक्शन के सहयोग से बनी इस फिल्म का निर्देशन शैलेष बोगाणी और अतुल सोनी ने किया है, जबकि निर्माता हैं सतीश पटेल।

विश्वगुरु में केवल श्रद्धा डांगर ही नहीं, बल्कि गुजराती फिल्म उद्योग के कई जाने-माने कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में दिखाई देंगे — जिनमें गौरव पासवाला, कृष्ण भारद्वाज, मुकेश खन्ना, निसु बाबा, प्रशांत बारोट, मकरंद शुक्ल, सोनू चंद्रपाल, हिना जयकिशन, राजीव मेहता, भाविनी जानी, अरविंद वैद्य, पंडित क्रुणाल और बिमल त्रिवेदी जैसे लोकप्रिय नाम शामिल हैं।

फिल्म की कहानी कीर्ति उपाध्याय और अतुल सोनी ने लिखी है। इसकी कथा आध्यात्मिक दृष्टिकोण, पारिवारिक संस्कारों और समाज में रणनीतिक बदलाव की सोच के साथ रची गई है। भारतीय संस्कृति के मूल्यों को आधुनिक दृष्टिकोण से जोड़ने वाली यह फिल्म एक विचारोत्तेजक प्रस्तुति के रूप में दर्शकों तक पहुंचने की उम्मीद रखती है।

फिल्म के निर्देशक शैलेष बोगाणी कहते हैं, “विश्वगुरु सिर्फ एक फिल्म नहीं है, बल्कि समाज में आध्यात्मिक जागरूकता लाने का प्रयास है। फिल्म के हर किरदार को बेहद संवेदनशीलता से गढ़ा गया है।”

यह फिल्म अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट और मुंबई सहित कई शहरों में एकसाथ रिलीज़ की जाएगी। फिल्म के टीज़र और पोस्टर सोशल मीडिया पर पहले ही दर्शकों के बीच उत्सुकता जगा चुके हैं।

mumbaipatrika

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *