देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी की पति-पत्नी की जोड़ी ने ‘लाफ्टर शेफ्स’ मेंबंगाली फूड चैलेंज के साथ मचाया धमाल

देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी की पति-पत्नी की जोड़ी ने ‘लाफ्टर शेफ्स’ मेंबंगाली फूड चैलेंज के साथ मचाया धमाल

इस हफ्ते कलर्स के शो लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट में रसोईघर एक सांस्कृतिक उत्सव में तब्दील हो गया, जब देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी शो में एक भावनात्मक निवेदन और ढेर सारी मिठास लेकर पहुंचे। ‘कपल गोल्स’ के रूप में मशहूर यह जोड़ी अपने आकर्षण से मंच पर छा गई, अपने आने वाले रियलिटी शो पति पत्नी और पंगाजोड़ियों का रियलिटी चेक के बारे में बात की और भारत की सबसे मनोरंजक रसोई में बंगाल की एक झलक लेकर आई। इसके बाद स्वाद, मस्ती और तीखी प्रतियोगिता का शानदार संगम देखने को मिला।

जब देबिना ने बंगाली व्यंजनों के प्रति अपने प्रेम को व्यक्त किया, तो उन्होंने शेफ हरपाल सिंह सोखी से अनुरोध किया कि चैलेंज में एक बंगाली डिश को शामिल किया जाए — एक ऐसा व्यंजन जो शो में अब तक सिर्फ एक बार ही दिखाया गया था। ‘अतिथि देवो भवः’ की भावना के अनुरूप शेफ हरपाल ने तुरंत हाँ कह दिया और रसोई में महकने लगी एक प्रसिद्ध बंगाली मिठाई – मछली के आकार की संदेश खीर कोदम, जिसने इस मनोरंजक रसोई को रचनात्मकता और हलचल का मैदान बना दिया।

एक अनुभवी होम शेफ का जोश और एक बंगाली बेटी का गर्व लिए देबिना ने परंपरा की मशाल लेकर सेलिब्रिटी जोड़ियों का मार्गदर्शन किया — अपने चुलबुले अंदाज़ में बंगाली किस्सों, टिप्स और लाइव डेमो के साथ। गुरमीत भी पूरे गर्व के साथ उनके इस प्रयास में उनका उत्साहवर्धन करते नजर आए। वहीं कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह ने मस्ती में अपनी “एक्स्ट्रा फिश” पकाई और मजाकिया अंदाज़ में इसे देबिना और गुरमीत के आने वाले शो पति पत्नी और पंगा के लिए ‘शुभ संकेत’ घोषित कर दिया।

जैसे-जैसे हंसी का माहौल बना और मिठाइयों ने दिल जीते, प्रतियोगियों ने एक ऐसा एपिसोड परोसा जो स्वाद और रिश्तों से भरपूर था। लेकिन इस रसोई में जहां कुछ भी आसान नहीं होता, वहां क्या सबसे मीठा व्यंजन जीत पाएगा या फिर सब कुछ एक ‘फिशी फियास्को’ में बदल जाएगा?

शो पर अपने अनुभव को साझा करते हुए देबिना ने कहा, “लाफ्टर शेफ्स सच में हमारे परिवार का पसंदीदा शो है। गुरमीत और मुझे इसकी मस्ती और गर्मजोशी बहुत पसंद है – ऐसा लगता है जैसे आप अपने लिविंग रूम से ही इस मस्ती का हिस्सा बन जाते हैं। जब मुझे पता चला कि बंगाली व्यंजन बस एक बार ही शामिल हुआ है, तो मैंने तुरंत इसका ज़िक्र किया। हम बंगालियों के लिए, खाना हमारी कहानियों, भावनाओं और संस्कृति का हिस्सा होता है। मैंने शेफ हरपाल से अनुरोध किया और उन्होंने बिना झिझक के हामी भर दी! जब उन्होंने ‘फिश-शेप्ड संदेश खीर कोदम’ को चैलेंज में शामिल किया, तो मैं बेहद उत्साहित हो गई। और जो बात इसे और खास बनाती है, वो ये कि हमने अपनी परंपरा को सेट पर सभी के साथ साझा किया। अब जब ‘पति पत्नी और पंगा’ कलर्स पर शुरू होने वाला है, तो इससे बेहतर शुरुआत नहीं हो सकती थी – हम अपनी असली केमिस्ट्री को अब आपके स्क्रीन तक ला रहे हैं!”

लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंटको प्रस्तुत किया गया है एन्वी परफ्यूम्स, पोअर होम एयर फ्रेशनर्स, स्टिंग एनर्जी और फ्लिपकार्ट मिनट्स के साथ, विशेष सहयोगी कैच मसाले, और यह शो हर शनिवार और रविवार रात 9:30 बजे केवल कलर्स पर प्रसारित होता है

mumbaipatrika

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *