“गेट सेट गो” सिर्फ एक फिल्म नहीं, एक प्रेरणादायक साइक्लिंग सफर की शुरुआत

• साइक्लिंग स्टंट्स के साथ इस मुहूर्त ने समा बांध दिया
• गुजराती फिल्म इंडस्ट्री में पहली बार किसी फिल्म का इतना भव्य मुहूर्त हुआ है
अहमदाबाद: गुजराती सिनेमा को एक नया एडवेंचर भरा मोड़ देने आ रही है फिल्म ‘गेट सेट गो’। ‘तीखी मीठी लाइफ’, ‘पूरी पानी’ जैसी सीरीज़ और फिल्म ‘भगवान बचावे’ के निर्माता वल्मीकि पिक्चर्स, अब जलियान हाउस के साथ मिलकर एक अनोखी गुजराती फिल्म ला रहे हैं जो साइक्लिंग रेस पर आधारित है। हाल ही में इस फिल्म का भव्य शुभ मुहूर्त सम्पन्न हुआ।
इस फिल्म में नजर आएंगे – दीपक तिजोरी, भौमिक संपत, जिनल बेलानी, रौनक कामदार, संवेदना सुवाल्का, ओम भट्ट, शरद शर्मा, धर्मेन्द्र गोहिल, मुनी झा, भाविनी जानी, मोरली पटेल, भव्य गाँधी, प्रेमल याज्ञिक जैसे बेहतरीन कलाकार।
अहमदाबाद में आयोजित इस शुभ मुहूर्त समारोह में फिल्म के सितारे – दीपक तिजोरी, भौमिक संपत, जिनल बेलानी, रौनक कामदार, संवेदना सुवाल्का, शरद शर्मा सहित अन्य कलाकारों की उपस्थिति रही। सभी ने पूजा-अर्चना कर इस एडवेंचर जर्नी की शुरुआत की। खास बात यह रही कि इस अवसर पर साइक्लिंग स्टंट्स भी प्रस्तुत किए गए, जो फिल्म की मुख्य थीम है। इन रोमांचक स्टंट्स ने सभी को हैरान कर दिया।

इतना भव्य मुहूर्त संभवतः किसी गुजराती फिल्म में पहली बार हुआ है। फिल्म की कहानी एक ऐसे ग्रुप के इर्द-गिर्द घूमती है जो अमीरों से पैसे चुराकर गरीबों को देता है, लेकिन उनकी चोरी की शैली बिल्कुल अलग है – इसमें साइकिलें एक अहम भूमिका निभाती हैं।
अब आगे क्या होता है, ये तो फिल्म की रिलीज़ डेट के करीब आते-आते ही पता चलेगा। रिलीज़ के बाद ही इस एडवेंचर सफर की असली झलक दर्शकों को देखने को मिलेगी। एक्शन, इमोशन्स और साइक्लिंग से भरपूर यह मल्टीस्टारर फिल्म गुजराती फिल्म इंडस्ट्री में कुछ नया लेकर आएगी, ऐसी उम्मीद जताई जा रही है।

मुहूर्त अवसर पर कलाकारों की जोशीली उपस्थिति ने पूरी टीम की ऊर्जा और विश्वास को दर्शाया।
अब दर्शकों को इंतजार है तो बस फिल्म की रिलीज़ डेट का – क्योंकि”गेट सेट गो” सिर्फ एक फिल्म नहीं है, बल्कि एक जोशीली और प्रेरणादायक यात्रा है जो दिल तक पहुंचेगी। यह सिर्फ रेस या साइक्लिंग की कहानी नहीं, बल्कि आत्मविश्वास, साहस और न्याय की लड़ाई की दास्तान है।