‘छोरियां चली गांव’ की शानदार कंटेस्टेंट्स… मिलिए इन 11 छोरियों से, जो करेंगी गांव की सख्त चुनौतियों का सामना!

क्या होता है जब मनोरंजन, सोशल मीडिया और फैशन की दुनिया से आईं 11 जोशीली और टैलेंटेड महिलाएं अपनी आरामतलब ज़िंदगी को छोड़कर भारत के गांव की सादगी और चुनौतियों से रूबरू होती हैं? ज़ी टीवी का नया शो ‘छोरियां चली गांव’ इसका जवाब देने वाला है! यह शो इन सेलेब्रिटीज़ को गांव की ज़िंदगी में ढलने, रोजमर्रा की चुनौतियों का सामना करने, मुश्किल टास्क पूरे करने और बिना लग्ज़रीज़ के जीने का इम्तेहान लेगा। ऐसे में आपको ढेर सारा ड्रामा, दोस्ती, टक्कर और अनगिनत चौंकाने वाले ट्विस्ट्स देखने को मिलेंगे, जब ये महिलाएं शहर की चकाचौंध से दूर अपनी असली काबिलियत साबित करेंगी। तो ये रही कंटेस्टेंट्स की फाइनल लिस्ट… मिलिए उन छोरियों से मिलिए जो गांव की अनदेखी दुनिया में कदम रखने को तैयार हैं…
अनिता हसनंदानी
https://www.instagram.com/anitahassanandani/?hl=en

दो दशक लंबे करियर में टीवी, फिल्मों, ओटीटी और रियलिटी शोज़ में अपनी पहचान बना चुकीं अनिता हसनंदानी भारतीय मनोरंजन जगत का जाना-माना चेहरा हैं। उन्होंने आइकॉनिक नेगेटिव रोल्स में भी गहरी छाप छोड़ी है। फिल्मों में कृष्णा कॉटेज, कुछ तो है, रागिनी एमएमएस 2 और तेलुगू फिल्म नेनुन्नानु जैसी हिट्स में अभिनय किया। लगातार खुद को नए अंदाज़ में पेश करने वाली अनिता इंडस्ट्री की सबसे बहुमुखी और लोकप्रिय अदाकाराओं में से एक हैं।
—
ऐश्वर्या खरे
https://www.instagram.com/aishwarya_khare/?hl=en

भोपाल की रहने वाली ऐश्वर्या खरे भारतीय टेलीविजन की उभरती हुईं प्रतिभाओं में गिनी जाती हैं। 2014 में अपने करियर की शुरुआत करने वाली ऐश्वर्या एक ट्रेंड थिएटर आर्टिस्ट और पूर्व ब्यूटी पेजेंट विनर भी हैं। वे ज़ी टीवी के भाग्य लक्ष्मी में लक्ष्मी ओबेरॉय का किरदार निभाकर घर-घर में पहले ही मशहूर हो चुकी हैं। पहली बार रियलिटी टीवी में कदम रख रही ऐश्वर्या इस शो को लेकर उत्साहित हैं, जो उनके शहर के करीब शूट हो रहा है।
—
अंजुम फकीह
https://www.instagram.com/nzoomfakih/?hl=en

रत्नागिरी, महाराष्ट्र की अंजुम फकीह एक बोल्ड और सहज अदाकारा हैं, जो अपने साफ-सुथरे व्यक्तित्व और भावुक परफॉर्मेंसेज़ से दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं। ज़ी टीवी के कुंडली भाग्य में सृष्टि अरोड़ा का किरदार निभाकर वो सुर्खियों में आईं। रियलिटी टीवी का अनुभव रखने वाली अंजुम गांव के भावनात्मक और शारीरिक चैलेंजेस का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
—
कृष्णा श्रॉफ
https://www.instagram.com/kishushroff/?hl=en

फिटनेस एंटरप्रेन्योर, एमएमए प्रमोटर, डॉक्यूमेंट्री फिल्ममेकर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर दृ कृष्णा श्रॉफ कई भूमिकाएं निभाती हैं। जैकी श्रॉफ की बेटी और बॉलीवुड एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ की बहन होने के बावजूद उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है। मैट्रिक्स फाइट नाइट (एमएफएन) के जरिए भारत में मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स को आगे बढ़ाने में उन्होंने अहम योगदान दिया है। अपनी अनुशासित और एथलेटिक सोच के साथ कृष्णा इस शो में धाक जमाने आ रही हैं।
—
रेहा सुखेजा
https://www.instagram.com/rehasukheja/?hl=en

हैदराबाद की रेहा सुखेजा एक सफल मॉडल और अभिनेत्री हैं। फेमिना मिस इंडिया 2010 की फाइनलिस्ट रहीं और फैशन इंडस्ट्री में अपनी गरिमा और शालीनता के लिए पहचानी गईं। ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान में उनके किरदार ने पूरे देश में उन्हें पहचान दिलाई, जहां उनकी नैचुरल स्क्रीन प्रेज़ेंस को खूब सराहा गया।
—
रमीत संधू
https://www.instagram.com/rameet_sandhu/?hl=en \

यूके में जन्मीं रमीत संधू एक ब्रिटिश-भारतीय अभिनेत्री, गायिका और मॉडल हैं। 2017 की पंजाबी फिल्म माही एनआरआई से उन्होंने भारत में पहचान बनाई, जहां उन्होंने हार्डी संधू के साथ अभिनय किया। बतौर सिंगर वो पारंपरिक पंजाबी म्यूज़िक को मॉडर्न बीट्स के साथ मिलाकर गाने के लिए जानी जाती हैं।
—
सुरभि और समृद्धि मेहरा (चिंकी-मिंकी)
https://www.instagram.com/surabhi.samriddhi/?hl=en

नोएडा, उत्तर प्रदेश की जुड़वा बहनें सुरभि और समृद्धि मेहरा सोशल मीडिया पर ‘चिंकी-मिंकी’ के नाम से पॉपुलर हैं। सिंक्रनाइज़्ड कॉमेडी ऐक्ट्स और रियलिटी शोज़ में अपनी मौजूदगी से ये जेन जे़ड की आइकॉन बन चुकी हैं। इनका मज़ेदार ह्यूमर और बहनों वाली कसक शो में जबर्दस्त एंटरटेनमेंट लाएगी।
—
एरिका पैकार्ड
https://www.instagram.com/erikapackard/?hl=en

बॉलीवुड एक्टर गेविन पैकार्ड की बेटी एरिका पैकार्ड ने मॉडलिंग और रियलिटी टीवी में अपनी अलग पहचान बनाई है। अपने बोल्ड स्टाइल, फियरलेस वॉक और स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी के लिए जानी जाने वाली एरिका ने बड़े डिज़ाइनर्स के लिए रैम्प वॉक किया है और कई हाई-एंड फैशन कैंपेन का हिस्सा रही हैं।
—
सुमुखी सुरेश
https://www.instagram.com/sumukhisuresh/?hl=en

सुमुखी सुरेश एक कॉमेडियन, राइटर, एक्ट्रेस और स्टोरीटेलर हैं। उन्होंने पुष्पावल्ली जैसी हिट सीरीज़ बनाई और उसमें अभिनय भी किया। कॉमिकस्तान जैसे शो में जज और मेंटर के रूप में वे नए टैलेंट को दिशा देती रही हैं। हाल ही में वे पॉपुलर ओटीटी शो द रॉयल्स में भी नज़र आईं। अपनी शार्प बुद्धि और बेहतरीन ह्यूमर से सुमुखी इंडियन कंटेंट स्पेस की सबसे ओरिजिनल आवाज़ों में गिनी जाती हैं।
—
डॉली जावेद
https://www.instagram.com/_dollyjaved/?hl=en

लखनऊ, उत्तर प्रदेश की डॉली जावेद सोशल मीडिया पर अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं। वो उर्फी जावेद की बहन हैं लेकिन अपने रिलेटेबल कंटेंट और स्टाइल पोस्ट्स से उन्होंने अपनी अलग फॉलोइंग तैयार की है। डॉली एक लोकप्रिय डिजिटल रियलिटी शो जीतकर भी दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं।
देखते रहिए ‘छोरियां चली गांव’, जिसका प्रीमियर 3 अगस्त रात 9 बजे होगा और फिर रोज रात 9ः30 बजे प्रसारित होगा, सिर्फ ज़ी टीवी पर!