गुजराती सिनेमा की नई ऊंचाई: ‘विश्वगुरु’ फिल्म में गौरव पासवाला दमदार किरदार ‘रॉकी’ में नजर आएंगे

अहमदाबाद — गुजराती फिल्म इंडस्ट्री की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘विश्वगुरु’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। एक विशेष विचारधारा पर आधारित इस फिल्म में जाने-माने और प्रतिभाशाली अभिनेता गौरव पासवाला प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे, जो ‘रॉकी’ नामक किरदार निभा रहे हैं।
‘विश्वगुरु’ सिर्फ एक सिनेमाई अनुभव नहीं है, बल्कि यह आज के युवाओं के सवालों, सोच और जीवन मूल्यों को चुनौती देती एक सशक्त कहानी है। गौरव पासवाला का किरदार ‘रॉकी’ युवा पीढ़ी की उस आवाज को दर्शाता है, जो सत्य के लिए लड़ती है और जटिल परिस्थितियों में भी अपने मूल्यों पर अडिग रहती है।
फिल्म के निर्माताओं का कहना है, “‘विश्वगुरु’ एक ऐसा दर्पण है जो समाज के विभिन्न दृष्टिकोणों को सामने लाता है और अंत में दर्शकों को सोचने पर मजबूर करता है।”
अपने किरदार के बारे में बात करते हुए गौरव पासवाला ने कहा, “रॉकी एक आम युवक है, लेकिन जब बात मूल्यों और सत्य की आती है, तो वह असामान्य बन जाता है। इस किरदार के लिए मुझे गहरी तैयारियां करनी पड़ीं।”
फिल्म का पोस्टर और म्यूज़िक पहले से ही सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं, और अब दर्शक इसके रिलीज़ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
विश्वगुरु’ फिल्म बहुत जल्द देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।