भ्रम: गुजराती सिनेमा में एक गेम-चेंजर थ्रिलर फिल्म

भ्रम: गुजराती सिनेमा में एक गेम-चेंजर थ्रिलर फिल्म

गुजरात: गुजराती फिल्म इंडस्ट्री में आमतौर पर कॉमेडी, ड्रामा और पारिवारिक फिल्में ज्यादा बनती हैं, जबकि थ्रिलर फिल्में कम ही देखने को मिलती हैं। लेकिन हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म “भ्रम” ने इस परंपरा को तोड़कर एक अनूठा उदाहरण पेश किया है। 23 मई को रिलीज़ हुई यह मर्डर मिस्ट्री, एक साइकोलॉजिकल और सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है, जो दर्शकों की पसंदीदा गुजराती थ्रिलर फिल्म बन गई है। भ्रम ने गुजराती सिनेमा में एक नया अध्याय शुरू किया है और यह अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली गुजराती थ्रिलर फिल्म बन गई है, जो इंडस्ट्री के लिए गर्व की बात है।

हूँ इकबाल के मेकर्स द्वारा प्रस्तुत की गई भ्रम फिल्म का निर्देशन और लेखन गुजराती फिल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध निर्देशक पल्लव परिख ने किया है। इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म में मित्र गढ़वी, सोनाली लेले देसाई, अभिनय बैंकर और निश्मा सोनी मुख्य भूमिकाओं में हैं। एक और गर्व की बात यह है कि खास डिमांड पर यह फिल्म ऑस्ट्रेलिया में भी रिलीज़ की जा रही है, जिससे विदेश में रहने वाले गुजराती भी इस थ्रिलर फिल्म का आनंद ले सकेंगे।

शानदार स्टोरीटेलिंग, दमदार अभिनय और रोमांचक प्लॉट के साथ भ्रम ने न सिर्फ दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी रिकॉर्ड तोड़कर गुजराती सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली थ्रिलर फिल्म बन गई है। यह उपलब्धि भारतीय क्षेत्रीय सिनेमा के विकास और रचनात्मक क्षमता को भी उजागर करती है।

गुजराती फिल्मों में इस तरह की सस्पेंस थ्रिलर फिल्में शायद ही कभी देखने को मिलती हैं, लेकिन भ्रम को दर्शकों ने पूरे दिल से सराहा है। इस फिल्म की सफलता ने गुजराती फिल्म निर्माण में अधिक विविधता और महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स के लिए रास्ता खोला है।

फिल्म की कहानी 42 वर्षीय माया (सोनाली लेले देसाई) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो डिमेंशिया नाम की बीमारी से पीड़ित है, जिसके चलते वह अपने अतीत की घटनाओं को याद नहीं रख पाती। लेकिन जब वह अपनी ही बेटी श्रद्धा (निश्मा सोनी) की हत्या की गवाह बनती है, तो उसकी जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है। फिल्म में मित्र गढ़वी माया के केयरटेकर मेहुल की भूमिका में हैं, जबकि अभिनय बैंकर एक पुलिस अफसर के किरदार में हैं, जो इस मर्डर मिस्ट्री की जांच कर रहे हैं। श्रद्धा का मर्डर हुआ है या नहीं, और अगर हुआ है तो किसने किया—यह जानने के लिए आज ही भ्रम फिल्म जरूर देखें।

mumbaipatrika

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *