OPPO India ने नए AI फीचर्सकेसाथपेशकी Reno13 सीरीज़

OPPO India ने नए AI फीचर्सकेसाथपेशकी Reno13 सीरीज़

जनवरी, 2025: OPPO India की पॉपुलर Reno13 5G सीरीज़  का भारत में लॉन्च हो गया है। यह सीरीज़, स्मार्टफोन के अनुभव को परिभाषित करने के लिए बनाई गई है। इसमें इमेजिंग और प्रोडक्टिविटी के लिए एक फ्लैगशिप स्तर का कैमरा सिस्टम, MediaTek डायमेंसिटी 8350 SoC चिपसेट तथा कई अत्याधुनिक AI फीचर्स दिए गए हैं। Reno13 सीरीज़ अल्ट्रा-ड्यूरेबल डिज़ाईन के साथ उन लोगों के लिए बनाई गई है, जो असाधारण परफॉर्मेंस पसंद करते हैं। इस सीरीज़ में दो स्मार्टफोन, Reno13 और Reno13 Pro शामिल हैं, जो दोनों वॉटर एवं डस्ट रज़िस्टैंस के लिए IP66, IP68 और IP69 सर्टिफिकेशन के साथ आते हैं। यह स्टाईल और ड्यूरेबिलिटी के लिए एक बेहतरीन डिवाईस है। इसके अलावा, Reno13 सीरीज़ में 80Watt (वाट) की SUPERVOOCTM फास्ट चार्जिंग भी दी गई है, ताकि यह डिवाईस लंबे समय तक बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान कर सके। यह स्मार्टफोन मेनलाईन रिटेल आउटलेट्स, OPPO e-store और फ्लिपकार्ट  से खरीदा जा सकता है, और इसका मूल्य मात्र 37,999 रुपये से शुरू होता है। OPPO Reno13 5G अब दो वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा, जिसमें सभी ऑफर्स को शामिल करने के बाद 8GB + 128GB वेरिएंट की प्रभावी कीमत ₹34,199 होगी, जबकि 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत ₹35,999 तय की गई है। वहीं, Reno13 Pro 5G भी दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है, जहां सभी ऑफर्स के बाद 12GB + 256GB वेरिएंट की प्रभावी कीमत ₹44,999 और 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत ₹49,499 होगी। Reno13 सीरीज़ आकर्षक ऑफरों के साथ मेनलाईन रिटेल आउटलेट्स , OPPO e-store, और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है | Reno13 सीरीज़ के साथ 6 महीने का लिक्विड डैमेज प्रोटेक्शन और ₹3,000 का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।

ड्यूरेबिलिटी के साथ फ्लैगशिप डिज़ाईन

OPPO Reno13 5G में फ्रंट और बैक में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i और एयरोस्पेस ग्रेड एलुमीनियम फ्रेम की सुरक्षा दी गई है। आईवरी व्हाईट वैरिएंट में बैक में इसका वन-पीस स्कल्पटेड ग्लास अद्वितीय बनावट में मैट और ब्लैक फिनिश का मिश्रण है। OPPO ने भारत के लिए ल्युमिनस ब्लू कलर वैरिएंट भी पेश किया है। इस वैरिएंट में ऑफसेट प्रिंटिंग और रिफ्लेक्टिव कोटिंग द्वारा अद्वितीय ग्लोईंग इफेक्ट प्राप्त किया गया है, जो कैमरा मॉड्यूल के चारों ओर सूक्ष्म एवं आकर्षक ग्लोईंग आउटलाईन उत्पन्न करता है।

यह डिवाइस OPPO के सिग्नेचर ऑल-राउंड आर्मर आर्किटेक्चर के साथ आती है, जो स्मार्टफोन को झटकों से सुरक्षा प्रदान कर ज्यादा टिकाऊ बनाता है। यह स्मार्टफोन धूल से और ताजा पानी में 1.5 मीटर की गहराई तक डूबने पर भी सुरक्षित रहते हैं, जो इनके IP66, IP68 और IP69 सर्टिफिकेशन से प्रमाणित होता है। इस्का परीक्षण OPPO लैब्स में 30 मिनट तक 2 मीटर की गहराई पर भी किया गया है।

Reno13 का डिज़ाईन स्लिम और लाईटवेट है। इसका आईवरी व्हाईट मॉडल 7.24mm पतला है, तथा लुमिनस ब्लू मॉडल 7.29mm का है। इन दोनों हैंडसेट्स का वजन 181 ग्राम है।

ब्लू लाईट सॉल्यूशन के साथ विशाल इनफिनिट व्यू डिस्प्ले

Reno13 में 6.59 इंच की फ्लैट स्क्रीन है। इसमें 120Hz का स्मार्ट एडैप्टिव 1.5K OLED ProXDR डिस्प्ले लगा है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात 93.4 प्रतिशत है। इससे बेजेल-लेस व्यूईंग का अनुभव मिलता है। इसकी पीक ब्राईटनेस 1200 निट्स (HBM) की है। इसलिए यह डिस्प्ले तेज धूप में भी कंटेंट का स्पष्ट व्यू प्रदान करता है। OPPO की स्क्रीन टेक्नोलॉजी लो-ब्लू-लाईट सॉल्यूशन के साथ आँखों को आराम देने के लिए डिज़ाईन की गई है, जो BOE SGS सीमलेस प्रो आई प्रोटेक्शन द्वारा सर्टिफाइड है।

GenAI की शक्ति के साथ प्रीमियम कैमरा

Reno13 में फ्लैगशिप लेवल का कैमरा लगा है, जिसमें 50MP का प्राइमरी, 8MP का अल्ट्रा-वाइड और 2MP का मोनोक्रोम कैमरा शामिल है। इस डिवाइस में ट्राई-माईक्रोफोन सिस्टम और ऑडियो ज़ूम है तथा, इसके फ्रंट और बैक कैमरा एक साथ ड्युअल 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं।

mumbaipatrika

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *