फोकस ऑनलाइन द्वारा ‘वी राइज़ अवॉर्ड्स एंड बिज़नेस कॉन्क्लेव-2025’ के तहत बिज़नेस आंत्रप्रेन्योर्स और शिक्षाविदों को सम्मानित किया गया

• 35 से अधिक कैटेगरी में अवॉर्ड प्रदान किए गए
अहमदाबाद: फोकस ऑनलाइन ने लगातार दूसरे वर्ष ‘वी राइज़ अवॉर्ड्स एंड बिज़नेस कॉन्क्लेव’ का आयोजन किया। इस समारोह के अंतर्गत अपने-अपने क्षेत्र में अग्रणी बिज़नेस आंत्रप्रेन्योर्स और शिक्षाविदों को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया। फोकस ऑनलाइन ने पिछले वर्ष ‘वी राइज़ अवॉर्ड्स’ की परिकल्पना की थी, जिसकी पहली संस्करण को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी।
शहर की प्रख्यात शिक्षाविद प्राची गोविल, आईटी सेक्टर और करियर काउंसलिंग में प्रख्यात हेतल परिख, और मोटिवेशनल कोच डॉ. रूचि पटेल के विज़न के तहत ‘वी राइज़ अवॉर्ड्स एंड बिज़नेस कॉन्क्लेव’ के दायरे को और विस्तार दिया गया, जिससे इस वर्ष का संस्करण बेहद सफल रहा।
अहमदाबाद मैनेजमेंट एसोसिएशन में आयोजित इस समारोह में अहमदाबाद की मेयर श्रीमती प्रतिभा जैन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। इसके अलावा, लोकगायक अरविंद वेगड़ा, अभिनेत्री मोरली पटेल और अभिनेत्री सपना व्यास समेत विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों की विशेष उपस्थिति रही।