कलर्स के ‘मन्नत: हर खुशी पाने की’ में हरियाली तीज बन गई मन्नत, विक्रांत और मलिका के भाग्य की परीक्षा

कभी-कभी किसी एक बातचीत या खुलासे से रिश्ते या तो ठीक हो जाते हैं… या फिर हमेशा के लिए टूट जाते हैं। कलर्स का शो ‘मन्नत: हर खुशी पाने की’ अब ऐसे ही एक मोड़ पर आ खड़ा है। जो रिश्ता एक समय माँ-बेटी (ऐश्वर्या और मन्नत) के बीच टकराव से शुरू हुआ था, अब और भी विस्फोटक रूप ले चुका है। जैसे ही मन्नत अपनी जिंदगी को फिर से संवार रही थी, एक तूफानी मोड़ आता है – जो न सिर्फ उसकी दुनिया हिला देता है बल्कि विक्रांत की ज़िंदगी को भी। वह अब सिर्फ उसका बिजनेस पार्टनर नहीं है… बल्कि यही वह व्यक्ति है जिसने उसके दिल पर कब्जा जमा लिया है।
स्टोरीलाइन के अनुसार विक्रांत (अदनान ख़ान) अब मलिका से शादी कर चुका है – जो ऐश्वर्या की दूसरी बेटी है। लेकिन सच्चाई बहुत अधिक जटिल है। किसी को यह नहीं पता कि विक्रांत ने मन्नत (आयशा सिंह) से गुपचुप शादी की है। किस्मत और राज़ों में बंधे विक्रांत और मन्नत एक ऐसे प्यार को जी रहे हैं जिसे वे स्वीकार नहीं कर सकते – क्योंकि दुनिया की नजरों में वह मलिका का पति है। अपने प्यार और अपने हक को पाने की चाह में, मन्नत अब मलिका को खुली चुनौती देती है। वह ऐश्वर्या की जगह लेकर शहर के सबसे चर्चित रेस्तरां ‘मेज़बानी’ में विक्रांत की नई बिजनेस पार्टनर बनती है। ऊपर से वह डील्स और डिनर संभाल रही है, लेकिन अंदर ही अंदर वह अपने जज़्बातों और उस सच्चाई को दुनिया के सामने लाने की लड़ाई लड़ रही है – कि मलिका ने प्यार से नहीं, बल्कि ब्लैकमेल और चालाकी से विक्रांत को फँसाकर उससे शादी की थी।

जैसे-जैसे कहानी अपने चरम पर पहुँचती है, मन्नत खुद के लिए खड़े होने का फैसला करती है। वह मलिका को ललकारती है और ऐलान करती है कि हरियाली तीज के व्रत के समापन की पूजा वह खुद विक्रांत के साथ करेगी – मलिका नहीं। पूरा परिवार पूजा के लिए इकट्ठा होता है, अनजान इस बात से कि सतह के नीचे तूफान उठ चुका है। जैसे ही पूजा शुरू होती है, अचानक बत्तियाँ गुल हो जाती हैं। अंधेरे और अफरा-तफरी में मन्नत चुपचाप विक्रांत के पास आ जाती है। विक्रांत उसे मलिका समझकर उसका व्रत तुड़वा देता है – और अगले ही पल पछता भी जाता है।
उसी समय ऐश्वर्या एक अजनबी आदमी को सलूजा हाउस के अंदर मंडराते हुए देखती है – जिसकी बांह पर एक टैटू है। वह जान जाती है कि यह कोई संयोग नहीं है, बल्कि एक नए खतरे की आहट है। एक और बड़ा राज़ उजागर होने की कगार पर है – जो मन्नत, विक्रांत और मलिका की ज़िंदगी को पूरी तरह बदल सकता है। क्या मलिका को ऐश्वर्या और मन्नत के रिश्ते की सच्चाई पता चलेगी? और अगर चली तो उसकी कीमत क्या होगी?
देखिए ‘मन्नत: हर खुशी पाने की’ सोमवार से शुक्रवार, रात 10:00 बजे सिर्फ कलर्स पर