‘लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ में हिना खान ने ‘पहली रसोई’ के लिए बनाई जलेबियाँ

‘लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ में हिना खान ने ‘पहली रसोई’ के लिए बनाई जलेबियाँ

कलर्स के लोकप्रिय शो लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट में इस हफ्ते नवविवाहित जोड़े हिना खान और रॉकी जायसवाल की बहुप्रतीक्षित ऑनस्क्रीन एंट्री ने खूब धमाल मचाया। शादी के बाद दोनों पहली बार एक साथ मंच पर नजर आए, और मंच पर फूलों की वर्षा के साथ उनका भव्य स्वागत हुआ। शो की परंपरा के अनुसार, उनकी पहली रसोई के लिए खासतौर पर एक नया किचन काउंटर सजाया गया था। हिना और रॉकी ने इस मौके पर मिलकर जलेबियां बनाईं, जिसमें मस्ती, शरारत और थोड़ी गड़बड़ी का स्वाद भी देखने को मिला। शो में हिना और रॉकी ने अपने आगामी रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा – जोड़ियों का रियलिटी चेक’ के बारे में भी बात की, जिससे शो के प्रीमियर से पहले दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ गई।

अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए हिना खान ने कहा, “लाफ्टर शेफ्स के सेट पर नई-नवेली दुल्हन की तरह जो प्यार और ध्यान मिला, वो मेरे दिल को छू गया। शो में बहुत सारी मस्ती और दिल से जुड़े लम्हें हैं, जो इसे खास बनाते हैं — इसी वजह से यह दर्शकों का फेवरेट है। कलर्स पर वापस लौटने के लिए इससे बेहतर मंच नहीं हो सकता, और वो भी रॉकी के साथ, मेरी जिंदगी के इस नए खूबसूरत अध्याय के तुरंत बाद! रॉकी के साथ जलेबी बनाना एक एडवेंचर जैसा था, और सेट पर हर कोई चाहता था कि हम इसे अच्छे से पूरा करें।

‘पति पत्नी और पंगा’ की घोषणा के बाद से जिस तरह से हमें फैंस का प्यार और उत्साह मिला है, वह बहुत भावुक कर देने वाला है। इस शो का प्रमोशन लाफ्टर शेफ्स पर करना इसे और खास बना गया। हमें वाकई में बहुत मज़ा आया, और हम उम्मीद करते हैं कि दर्शक हमारे इस नए सफर में भी हमें इसी तरह प्यार और समर्थन देते रहेंगे।”

लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंटको एन्वी परफ्यूम्स, पोअर होम एयर फ्रेशनर्स, स्टिंग एनर्जी और फ्लिपकार्ट मिनट्स ने कोपावर्ड किया है, जबकि कैच मसाले इसके स्पेशल पार्टनर हैं।
 
हर शनिवार और रविवार रात 9:30 बजे सिर्फ कलर्स पर देखेंलाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट

mumbaipatrika

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *