आइसवॉर्प (IceWarp) ने गुजरात कार्यालय का उद्घाटन किया, क्षेत्रीय विस्तार के तहत वर्कफोर्स बढ़ाने की योजना

आइसवॉर्प (IceWarp) ने गुजरात कार्यालय का उद्घाटन किया, क्षेत्रीय विस्तार के तहत वर्कफोर्स बढ़ाने की योजना

~ गुजरात में क्लायंट एंगेजमेंट, पार्टनर कोलेबोरेशन और बिज़नेस ग्रोथ के लिए रणनीतिक केंद्र बनेगा नया कार्यालय ~

अहमदाबाद, 14 जुलाई 2025: एंटरप्राइज ईमेल और कोलेबोरेशन एंगेजमेंट में अग्रणी वैश्विक कंपनी आइसवॉर्प (IceWarp) ने आज अहमदाबाद, गुजरात में अपने नए क्षेत्रीय कार्यालय का औपचारिक उद्घाटन किया। यह विस्तार भारत के प्रमुख विकासशील बाजारों में कंपनी की उपस्थिति मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

शिवालिक शिल्प II, होटल आईटीसी नर्मदा के सामने, सैटेलाइट, अहमदाबाद  स्थित यह नया कार्यालय, गुजरात और पश्चिम भारत में आइसवॉर्प (IceWarp) के कस्टमर एंगेजमेंट और पार्टनर डेवलपमेंट पहलों के लिए एक महत्वपूर्ण आधार बनेगा। यह केंद्र राज्य में कंपनी के बढ़ते संचालन और ग्राहक आधार का भी समर्थन करेगा।

आइसवॉर्प (IceWarp)  की नेतृत्व टीम द्वारा कार्यालय का उद्घाटन किया गया, जिसमें अदाणी समूह के चीफ इन्फॉर्मेशन ऑफिसर जिग्नेश खांडवाला नेहल देसाई-  आईटी हेड, जीएसएफसी, तथा अन्य सम्मानित अतिथियों, प्रमुख भागीदारों और ग्राहकों की गरिमामय उपस्थिति रही। उद्घाटन समारोह में एक वेलकम सेशन, रिबन कटिंग प्रोग्राम, नेटवर्किंग इंटरेक्शन और एक लंच गेधरिंग का आयोजन किया गया।

प्रमोद शारदा, सीईओ – इंडिया एवं मिडिल ईस्ट, आइसवॉर्प (IceWarp)  ने इस मौके पर कहा, “पिछले कुछ वर्षों में हमने गुजरात में जबरदस्त वृद्धि देखी है — अहमदाबाद में एक छोटी टीम से शुरुआत कर आज हम एफएमसीजी, एनर्जी, फार्मा और मैन्युफैक्चरिंग जैसे क्षेत्रों में 100 से अधिक ग्राहकों के साथ काम कर रहे हैं। आज हम अदानी, अमूल, कैडिला, एलेम्बिक फार्मा, शेल्बी, जीएसीएल, टीबीईए एनर्जी, जिंदाल वर्ल्डवाइड, हेवमोर आइसक्रीम, जीएनएफसी जैसे प्रमुख नामों पर गर्व से भरोसा करते हैं। यह नया कार्यालय हमारे इस क्षेत्र के प्रति दीर्घकालिक प्रतिबद्धता का प्रतीक है और स्थानीय व्यवसायों से गहरे रिश्ते बनाने का प्रयास है।”

उन्होंने आगे कहा, “अहमदाबाद का तेजी से विकसित होता डिजिटल परिदृश्य हमारे भारत विस्तार रोडमैप में इसे एक आदर्श स्थान बनाता है। यह नया कार्यालय हमें न सिर्फ अपने ग्राहकों के और निकट लाता है, बल्कि सेल्स, कस्टमर सपोर्ट और तकनीकी परामर्श जैसे प्रमुख क्षेत्रों में स्थानीय टीम का विस्तार करने में भी मदद करेगा। हमारा फोकस सुरक्षित, स्केलेबल और वैल्यू-ड्रिवन कम्युनिकेशन सॉल्यूशंस के माध्यम से क्षेत्रीय व्यवसायों को सशक्त बनाना है।”

अहमदाबाद का यह कार्यालय मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और पुणे में  आइसवॉर्प (IceWarp) के पहले से स्थापित परिचालनों को और मजबूती देगा। माइक्रोसॉफ्ट 365 और गूगल वर्कस्पेस के एक किफायती विकल्प के रूप में पहचाना जाने वाला आइसवॉर्प, ईमेल, टीम कोलैबोरेशन, वीडियो मीटिंग्स, डॉक्स मैनेजमेंट और अन्य सुविधाओं को एक ही इंटरफेस पर एकीकृत रूप से उपलब्ध कराता है।

यह विस्तार  आइसवॉर्प (IceWarp)की उस व्यापक रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत कंपनी भारत के टियर-1 और टियर-2 शहरों में अपनी भौगोलिक उपस्थिति को बढ़ा रही है, ताकि स्थानीय जरूरतों को बेहतर ढंग से समझा जा सके और विभिन्न आकारों की संस्थाओं के लिए डिजिटल परिवर्तन को गति दी जा सके।

mumbaipatrika

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *