अहमदाबाद में फर्टिलिटी केयर का विस्तार] इन्दिरा आईवीएफ के नये सेंटर का निकोल में शुभारंभ
![अहमदाबाद में फर्टिलिटी केयर का विस्तार] इन्दिरा आईवीएफ के नये सेंटर का निकोल में शुभारंभ](https://mumbaipatrika.com/wp-content/uploads/2025/03/PIC-3-scaled.jpeg)
अहमदाबाद। इन्दिरा आईवीएफ ने अहमदाबाद के निकोल में अपने नए सेंटर का शुभारंभ किया है। यह नया सेंटर विशेष रूप से उन दंपतियों और व्यक्तियों के लिए फर्टिलिटी से जुड़ी स्पेशलाइज्ड उपचार और मेडिकल केयर सेवाएँ प्रदान करेगा, जिन्हें माता-पिता बनने में सहयोग की आवश्यकता है। इस विस्तार का उद्देश्य फर्टिलिटी समाधान की इच्छा रखने वालों को मोडर्न उपचार और व्यक्तिगत सहायता प्रदान करके रिप्रोडक्टिव हेल्थकेयर सेवाओं से दूरी को समाप्त करना है।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में धारा सभ्य श्री, दस्करोई विधायक बाबूभाई जे. पटेल, विशिष्ट अतिथि के रूप में आईएमए संयुक्त सचिव डॉ. दिलीप गडवी, सीनियर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर इन्दिरा आईवीएफ अहमदाबाद डॉ. पार्थ डी. जोशी और सेंटर हेड निकोल डॉ. विश्वा राव सहित इन्दिरा आईवीएफ के प्रमुख फर्टिलिटी एक्पपर्ट उपस्थित रहे।
इन्दिरा आईवीएफ इस नए सेंटर के साथ भारत में फर्टिलिटी केयर को देश के दूर-दराज के क्षेत्रों में उपलब्ध करवाने के अपने लक्ष्य को पूरा करने की ओर अग्रसर है। इन्दिरा आईवीएफ असिस्टेड रिप्रोडक्टिव टेक्नोलॉजी (एआरटी) की नवीनतम तकनीकों को अपनाकर, निःसंतानता की समस्या से जूझ रहे उन क्षेत्रों के दम्पतियों तक फर्टिलिटी उपचार उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहा है, जहाँ अब तक इन सेवाओं तक पहुँचना मुश्किल था।

इन्दिरा आईवीएफ के मैनेजिंग डायरेक्टर और कॉ-फाउण्डर नितिज मुर्डिया ने इस अवसर पर फर्टिलिटी केयर के विस्तार के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि आज के दौर में निःसंतानता एक गंभीर चिंता का विषय बनती जा रही है, लेकिन अब भी कई लोगों के लिए स्पेशलाइज्ड फर्टिलिटी ट्रीटमेंट सुलभ नहीं है। निकोल में नए सेंटर की स्थापना के साथ, हमारा उद्देश्य जरूरतमंद दम्पतियों तक प्रभावी फर्टिलिटी समाधान उपलब्ध कराना है। इन्दिरा आईवीएफ में हमारा ध्यान केवल नवीनतम रिप्रोडक्टिव चिकित्सा तकनीकों के उपयोग पर ही नहीं, बल्कि हर मरीज को व्यक्तिगत देखभाल और संपूर्ण उपचार प्रदान करने पर भी रहता है। हमारा लक्ष्य विशेषज्ञता और नवाचार के माध्यम से दम्पतियों के माता-पिता बनने के सपने को पूरा करने में मदद करना है।
सीनियर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर इन्दिरा आईवीएफ अहमदाबाद डॉ. पार्थ डी जोशी ने कहा कि प्रभावी फर्टिलिटी केयर के लिए सटीक निदान, उन्नत उपचार और समर्थित सहायता प्रणाली की आवश्यकता होती है। हमारा नया सेंटर नवीन तकनीकों से वैज्ञानिक आधार पर प्रमाणित उपचार प्रदान करने के लिए तैयार है।

इन्दिरा आईवीएफ निकोल सेंटर हेड डॉ. विश्वा राव ने कहा कि हमारी विशेषज्ञ टीम और मरीज-केंद्रित दृष्टिकोण के साथ, हम हर दम्पती को उनकी जरूरत के अनुसार उपचार प्रदान करने और सफलता दर को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
इन्दिरा आईवीएफ से उपचार लेकर अब तक 160,000 से अधिक सफल आईवीएफ प्रेगनेंसीज हो चुकी हैं और देशभर में 160 से अधिक लोकेशंस में उपचार सेवाएं प्रदान कर रहा है। निकोल में नया सेंटर स्थापित कर इन्दिरा आईवीएफ फर्टिलिटी केयर को और अधिक सुलभ बनाने की दिशा में अपने प्रयासों को मजबूत कर रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को गुणवत्तापूर्ण और वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित निःसंतानता उपचार प्राप्त हो सकें।
इन्दिरा आईवीएफ के बारे में
इन्दिरा आईवीएफ देश-विदेश में 160 से अधिक लोकेशंस साथ भारत का सबसे बड़ी निःसंतानता उपचार हॉस्प्टिल्स नेटवर्क है, जहां 3100 से अधिक कुशल लोग अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इन्दिरा आईवीएफ द्वारा एक वर्ष में लगभग 45,000 से अधिक आईवीएफ प्रक्रियाएं की जाती हैं जो देश में सर्वाधिक हैं।
एक जिम्मेदार लीडर के रूप में इन्दिरा आईवीएफ द्वारा निःसंतानता के बारे में मिथकों और गलत सूचनाओं को दूर करने का लगातार प्रयास किया जाता है। इन्दिरा आईवीएफ फर्टिलिटी ट्रीटमेंट के लिए प्रतिभा को विकसित करने और निखारने के लिए भी प्रतिबद्ध है। इन्दिरा फर्टिलिटी एकेडमी के माध्यम से इस उद्देश्य को आगे बढ़ाने के लिए समान विचारधारा वाले संगठनों और संस्थानों के साथ सहयोग करता है।
डॉ. अजय मुर्डिया ने 2011 में उदयपुर राजस्थान में इन्दिरा आईवीएफ की शुरूआत की थी।