अहमदाबाद में अटीरा में ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ का आयोजन

अहमदाबाद में अटीरा में ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ का आयोजन

अहमदाबाद टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज रिसर्च एसोसिएशन (अटीरा) ने 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अपनी महिला कर्मचारियों के सम्मान में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर, प्रसिद्ध गायनेकोलॉजिस्ट और मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. दर्शना ठक्कर और अंतर्राष्ट्रीय बहुमुखी गायिका डॉ. मिताली नाग उपस्थित थीं।

डॉ. दर्शना ठक्कर ने ‘इमोशन विद स्पा’ विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए, जिससे उपस्थित सभी लोग प्रेरित हुए। डॉ. मिताली नाग ने महिलाओं से संबंधित गीतों का प्रदर्शन किया, जैसे ‘तू कोमल है, कमजोर नहीं’ और ‘लाडली’, जिससे सभी भावविभोर हो गए।

उपस्थित मेहमानों ने विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की प्रगति के मार्ग पर अपनी अंतर्दृष्टि साझा की। उन्होंने कहा कि हम समानता को प्रोत्साहित करने और महिलाओं के विकास एवं सशक्तिकरण में विश्वास रखते हैं। उल्लेखनीय है कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर वर्ष 8 मार्च को महिलाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करने और उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मनाया जाता है।

mumbaipatrika

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *