इकबाल आज़ाद कलर्स के आगामी शो ‘मेरी भव्या लाइफ’ में, सामाजिक पूर्वाग्रहों से लड़ रही एक बेटी के पिता की भूमिका निभाएंगे

कलर्स के आगामी ड्रामा ‘मेरी भव्या लाइफ’ ने दमदार कलाकारों की टीम बनाई है, और अब इसमें शामिल हुए हैं अनुभवी अभिनेता इक़बाल आज़ाद। वह शो में एक भावनात्मक और जटिल किरदार ‘विनय सिंह’ का रोल निभाएंगे, जो मुख्य किरदार भव्या के पिता हैं। यह परिपक्व सोच पर आधारित शो समाज में प्रचलित बॉडी इमेज, आत्म-मूल्य और स्वीकार्यता से जुड़ी धारणाओं को चुनौती देता है। इस कहानी के केंद्र में भव्या (प्रिशा धतवालिया अभिनीत) है — एक गोल्ड मेडलिस्ट, आर्किटेक्ट, और मोटी लड़की जिसे एक लालची लड़के द्वारा शादी के मंडप पर छोड़ दिया जाता है, क्योंकि उसके मंगेतर की सिर्फ उसके पिता की हैसियत में रुचि थी। लेकिन भव्या आत्मविश्वास और अपनी प्रतिभा के दम पर अपने जीवन को दोबारा संवारती है। वहीं दूसरी ओर है रिशांक (करण वोहरा अभिनीत) — एक फिटनेस-क्रेज़ी, लोगों की तारीफों का भूखा युवा, जो भव्या की आत्मशक्ति को चुनौती देने आता है।
अपनी गंभीर अभिव्यक्ति और भावनात्मक गहराई के लिए मशहूर इकबाल आज़ाद, ‘विनय’ के किरदार में जान फूंकने के लिए तैयार हैं — जो भव्या के पिता हैं और जिन्होंने ज़िंदगी के कई तूफानों को खामोशी से झेला है। विनय कोई आम पिता नहीं हैं — वह जोखिम का मूल्यांकन करने वाला व्यक्ति है, जिसका नैतिक दृष्टिकोण बेहद दृढ़ है, और जिसने दो दशकों से भी अधिक समय बैंकिंग क्षेत्र में बिताया है। भव्या और नूपुर की परवरिश की ओर समर्पित एक पिता के रूप में, विनय के लिए ज़िम्मेदारी का भाव हमेशा दिखावे से ऊपर रहा है। चाहे उसका अपनी चिड़चिड़ी लेकिन प्यारी पत्नी उमा से निपटना हो, या अपने बचपन के दोस्त नितिन (जिसका किरदार हितेन तेजवानी निभा रहे हैं) के साथ रोज़मर्रा की हंसी-मज़ाक हो — विनय की दुनिया भावनाओं के विभिन्न पहलुओं से भरी हुई है।
कलर्स पर अपनी वापसी और अपने किरदार के बारे में बात करते हुए, इकबाल आज़ाद ने कहा, “पिछले कई सालों से, कलर्स के साथ मेरा बहुत शानदार जुड़ाव रहा है, और ‘मेरी भव्या लाइफ’ के साथ चैनल पर लौटना वाकई बेहद खास एहसास है। यह शो उन रोज़मर्रा की जंगों का आईना है, जो लोग बंद दरवाज़ों के पीछे लड़ते हैं — खासकर जब बात बॉडी शेमिंग और समाज की दिखावे पर आधारित सोच की होती है। मैं गर्व महसूस करता हूं कि मुझे विनय का किरदार निभाने का मौका मिला — एक ऐसा पिता जिसने ईमानदारी, ज़िम्मेदारी और त्याग से भरी ज़िंदगी जी है, और जो ‘सीरत’ को ‘सूरत’ से ऊपर मानता है। उसका अपनी बेटी भव्या से रिश्ता बेहद भावुक है — जो साझा हौसले और सहनशक्ति पर आधारित है। आज के दौर में जब छवि, पहचान से बड़ी हो जाती है, मुझे लगता है कि यह शो एक बेहद ज़रूरी संदेश देता है। मुझे उम्मीद है कि यह कहानी भारतीय घरों में गूंजेगी और परिवारों को प्रेरित करेगी कि वे बाहरी रूप से आगे बढ़कर उन मूल्यों को अपनाएं जो वास्तव में मायने रखते हैं। विनय जैसे किरदार बहुत कम होते हैं — जो शूटिंग पूरी होने के बाद भी आपके दिल में रह जाते हैं। मैं कलर्स का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे ऐसा पिता बनने का मौका दिया, जो बेटियों की परवरिश के मायनों को एक नई ऊंचाई देता है।”
कलर्स का नया शो ‘मेरी भव्या लाइफ’ 30 अप्रैल से प्रसारित होगा और उसके बाद हर दिन शाम 7:00 बजे सिर्फ कलर्स पर देखा जा सकेगा।