इसुज़ू मोटर्स इंडिया भारतमें ‘इसुजू आई-केयर विंटर कैम्प’ का आयोजन कर रहा है

इसुज़ू मोटर्स इंडिया भारतमें ‘इसुजू आई-केयर विंटर कैम्प’ का आयोजन कर रहा है
  • ग्राहकोंको 09 से 14 दिसंबर, 2024 तक सभी अधिकृत इसुज़ू डीलर शिप्स पर आकर्षक सर्विस लाभ मिलेंगे।

04 दिसंबर, 2024, चेन्नई: इसुज़ू मोटर्स इंडिया ने वाहन स्वामित्व का बेहतरीन और अतुलनीय अनुभव प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता के साथ पूरे देश में ‘इसुज़ू आई केयर विंटर कैम्प’ की घोषणा की है। इसुज़ू डी-मैक्स पिक-अप और SUV के लिए डिज़ाइन किए गये ये शिविर पूरे देश में इसुज़ू वाहन मालिकों को आकर्षक लाभ और प्रिवेंटिव मेंटेनेंस जाँच प्रदान करेंगे। 

इसुज़ूकेयरद्वारा 09 से 14 दिसंबर 2024 (ये दोनों दिन भी शामिल)के बीच सभी अधिकृत इसुज़ू डीलर सर्विस आउटलेट्स पर विंटर कैम्प लगाया जा रहा है। इस अवधि में ग्राहकों को उनके वाहनों के लिए विशेष ऑफर और लाभ दिये जा रहे हैं।

इस शिविर में आने वाले ग्राहकों को निम्नलिखित लाभ होंगे:-

मुफ़्त 37-पॉइंट विस्तृत जाँच

लेबर पर 10% की छूट*

पार्ट्स पर 5% की छूट*

ल्यूब और फ्लूइड पर 5% की छूट*

रिटेल RSA ख़रीद पर 10% की छूट

मुफ़्त ‘REGEN’**

नोट – * नियम व शर्तें लागू। ** केवल BSVI वाहनों के लिये।

विंटर कैम्पअहमदाबाद, बारामूला, बेंगलुरु, भांडुप (मुंबई), कालीकट, चेन्नई, कोयंबतूर, दीमापुर, गांधीधाम, गोरखपुर, गुरुग्राम, गुवाहाटी, हिसार, हुबली, हैदराबाद, इंदौर, जयपुर, जयगांव, जम्मू, जालंधर, जोधपुर, करनाल , कोच्चि, कोल्हापुर, कोलकाता, कुरनूल, लखनऊ, एलबी नगर (हैदराबाद), लेह, मदुरई, मैंगलोर, मेहसाणा, मोहाली, मुंबई, मैसूर, नागपुर, नासिक, नई दिल्ली, नोएडा, नेल्लौर, पुणे, रायपुर, रत्नागिरी, राजामुंदरी, राजकोट, सतारा, शिवमोग्गा, सिलीगुड़ी, सोलापुर, सूरत, तिरुनेलवेली, तिरूपति, त्रिवेंद्रम, वडोदरा, विजयवाडा, और विशाखापतनम में इसुज़ू के अधिकृत सर्विस केंद्रों में लगाये जाएँगे।

ग्राहक अपने नज़दीकी इसुज़ू डीलर आउटलेट पर कॉल करके या https://isuzu.in/connect-to-service/ पर विजिट करके सर्विस बुक कर सकते हैं। ज़्यादा जानकारी के लिये 1800 4199 188 (टोल फ्री) पर संपर्क करें।    

mumbaipatrika

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *