रिश्तों की उलझन और प्यार के रोमांच पर आधारित फिल्म “काशी राघव” जनवरी 2025 में रिलीज होगी
• दीक्षा जोशी एक अलग अवतार में नजर आएंगी.
• गुजराती और बांग्ला दो भाषाओं का अनोखा संगम
गुजरात: गुजराती सिनेमा इस समय जिस शिखर पर पहुंच गया है उसे देखते हुए दर्शकों को नई-नई फिल्मों का इंतजार है। उसमें भी कॉमेडी से अलग विषय जरूर दर्शकों को आकर्षित करता है. इस साल कई ऐसी फिल्में आई हैं जिन्होंने दर्शकों के दिलो-दिमाग पर अमिट छाप छोड़ी है। फिल्मों की इस श्रंखला में एक और फिल्म जुड़ने जा रही है जिसका नाम है “काशी राघव”। धनपाल फिल्म्स के बैनर तले बनी और धनपाल शाह द्वारा निर्मित यह फिल्म अगले साल की शुरुआत में यानी जनवरी में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म ध्रुव गोस्वामी द्वारा लिखित और निर्देशित है, जिसमें दीक्षा जोशी और जयेश मोरे मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की रिलीज की घोषणा करते हुए एक आधिकारिक पोस्टर लॉन्च किया गया है। यह कई रिश्तों और भावनाओं से भरी फिल्म है।
दीक्षा जोशी और जयेश मोरे के साथ श्रुहद गोस्वामी और बाल अभिनेत्री पिहुश्री गढ़वी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह एक गुजराती फिल्म है, लेकिन इस फिल्म में गुजरात के साथ-साथ कोलकाता की पृष्ठभूमि भी दिखाई गई है। इतना तो निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि “काशी राघव” हिंदी फिल्मों को भी टक्कर देगी। फिल्म में भरत ठक्कर, कल्पना गागड़ेकर, सौरभ सारस्वत, प्रीति दास, विशाल ठक्कर, देवांश पटेल, जिगर बागरिया, हिरल डांगर और गौरांग जेडी सहित कई प्रतिभाशाली कलाकार भी नजर आएंगे।
फिल्म की स्टोरी लाइन की बात करें तो इसमें रिश्तों और प्यार की जटिलताएं देखने को मिलेंगी। दर्शक दीक्षा जोशी को एक अलग अवतार में देखेंगे। फिल्म को जतन पंड्या, जान्हवी चोपड़ा और ध्रुव गोस्वामी ने मिलकर लिखा है। वत्सल और कवन ने इस फिल्म के लिए संगीत तैयार किया है। साथ ही सिनेमैटोग्राफी प्रतीक परमार ने की है. फिल्म के पोस्टर में वाराणसी का काशी विश्वनाथ मंदिर भी नजर आ रहा है. इस फिल्म की शूटिंग गुजरात के अलावा वाराणसी, कोलकाता में भी की गई है. इस फिल्म में दो भाषाओं गुजराती और बांग्ला का संगम भी देखने को मिलेगा। संभवत: यह पहली बार है जब किसी क्षेत्रीय फिल्म में ऐसा दिखाया गया है। तो क्या होगी फिल्म की कहानी और क्या होगा दीक्षा जोशी का अलग अवतार? ये सब जानने के लिए दर्शक फिल्म के टीजर और ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।