श्री विसत मेलडी धाम में 51 बेटियों द्वारा महाआरती की गई, साथ ही भव्य लोकडायरा भी संपन्न

श्री विसत मेलडी धाम में 51 बेटियों द्वारा महाआरती की गई, साथ ही भव्य लोकडायरा भी संपन्न

हर वर्ष की परंपरा के अनुसार, श्री विसतमेलडी धाम, अडिसणानुपरू में रबारी समाज के 14 परगणों की 51 बेटियों का भव्य सामूहिक विवाह महोत्सव 13 अप्रैल 2025, रविवार को भव्यता से आयोजित किया गया। इस अवसर पर गुजरात के विभिन्न क्षेत्रों से आए युवक-युवतियों ने विवाह बंधन में बंधकर अपने नए जीवन की शुरुआत की।

इस आयोजन के उपक्रमस्वरूप शनिवार, 12 अप्रैल को इन 51 बेटियों द्वारा महाआरती का आयोजन किया गया। साथ ही एक भव्य लोकडायरा भी आयोजित हुआ, जिसमें कीर्तिदान गढ़वी, गमन सांथल, गीताबेन रबारी, परेशदान गढ़वी, किंजल रबारी, हितेश अंटाला, विक्रम मालधारी, वाघजी रबारी सहित गुजरात के अन्य प्रसिद्ध लोककलाकारों ने अपनी उपस्थिति और प्रस्तुति दी। इसी दिन गणेश स्थापना, मेहंदी रस्म और हल्दी रस्म जैसे पारंपरिक अनुष्ठानों का भी आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम की जानकारी प्रवक्ता श्री दिनेशभाई देसाई, श्री हरीभाई देसाई और श्री रेवाबेन एच. देसाई द्वारा दी गई। समाज सेवा और संस्कारों का सजीव उदाहरण बने इस सामूहिक विवाह महोत्सव को लेकर पूरे गुजरात में उत्साह का वातावरण बना रहा।

कार्यक्रम में श्री जोध विस्त मेलडी माताजी का नवचंडी यज्ञ संपन्न हुआ, साथ ही 14 परगणा रबारी समाज के संतों, महंतों और भुवाजियों का स्वागत और सम्मान भी किया गया।

इस सामाजिक एकता, संस्कृति और परंपरा को दर्शाने वाले आयोजन में गुजरात राज्य के गृह राज्यमंत्री श्री हर्षभाई संधवी, कलोल के लोकप्रिय विधायक श्री बकाजी ठाकोर तथा कलोल नगर के प्रमुख  श्री जीतुभाई बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर श्री हरिभाई जेताभाई देसाई और श्री दिनेशभाई हरिभाई देसाई के साथ समस्त रबारी नेहड़ा परिवार ने निमंत्रक के रूप में आयोजन की अगुवाई की। यह सामूहिक विवाह महोत्सव समाज की समृद्ध परंपराओं और मूल्यों को उजागर करता है और समूचे गुजरात के लिए गर्व का विषय बना।

mumbaipatrika

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *