ऐमबीडी ग्रुप ने 68वाँ स्थापना दिवस मनाया : उत्कृष्टता और नवाचार की विरासत जारी

ऐमबीडी ग्रुप ने 68वाँ स्थापना दिवस मनाया : उत्कृष्टता और नवाचार की विरासत जारी

ऐमबीडी ग्रुप, वैश्विक पहचान वाला एक बहुआयामी संगठन है, जो अपना 68वाँ स्थापना दिवस मना रहा है। शिक्षा, आतिथ्य, रियल एस्टेट और कई अन्य क्षेत्रों में दशकों की मेहनत और समर्पण, नवाचार और उत्कृष्टता के क्षेत्र में इस दिन की महती भूमिका है। हमारे दूरदर्शी संस्थापक श्री अशोक कुमार मल्होत्रा जी ने 1956 में ऐमबीडी ग्रुप की स्थापना की, तब से ऐमबीडी ग्रुप शिक्षा और उससे संबंधित विभिन्न क्षेत्रों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। अपनी सहज और अच्छी शुरुआत के साथ ग्रुप ने शिक्षा को नए आयाम देने, आतिथ्य में गुणवत्ता लाने, प्रौद्योगिकी और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता को प्रमुखता दी है।

68वें स्थापना दिवस पर दिल्ली और जलंधर के ऐमबीडी हाउस तथा नोएडा एवं लुधियाना रेडिसन ब्लू ऐमबीडी होटलों में केक काटकर खुशी मनाई गई। इसके अतिरिक्त, ऐमबीडी हेडक्वार्टर, MBD हाउस दिल्ली (गुलाब भवन) में इस महत्वपूर्ण दिन के उपलक्ष्य में एक भव्य अग्रभाग प्रक्षिप्ति (façade projection) की गई।

68वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में ऐमबीडी ग्रुप ने ‘Life@MBD’ वीडियो लॉन्च किया गया,जिसमें भारत तथा विदेशों के 62 से अधिक कार्यालयों के कर्मचारियों ने हार्दिक बधाई दी। इस वीडियो में, टीम के सदस्यों ने ऐमबीडी के प्रति अपने प्रेम को साझा किया और ग्रुप में बिताए अपने खूबसूरत पलों को याद किया। Life@MBD ने हमारी जीवंत कार्य संस्कृति को खूबसूरती से उजागर किया, जो इस बात की पुष्टि करता है कि ऐमबीडी टीम केवल कर्मचारियों के रूप में नहीं, बल्कि एक ऐमबीडी परिवार के रूप में फल-फूल रही है।

ऐमबीडी ग्रुप की चेयरपर्सन, श्रीमती सतीश बाला मल्होत्रा जी ने कहा- “68 वर्षों से, ऐमबीडी ग्रुप एक मिशन से प्रेरित है, वह है- शिक्षा के माध्यम से व्यक्तियों को सशक्त बनाने की सामाजिक ज़िम्मेदारी की दिशा में प्रयासरत रहना। हम अपनी विरासत पर गर्व करते हैं और भावी पीढ़ियों के लिए नवीनतम शिक्षण संसाधन प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध हैं। सामाजिक ज़िम्मेदारी के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता हमारे संस्थापक श्री अशोक कुमार मल्होत्रा द्वारा स्थापित मूल्यों को दर्शाती है। हम उनके दूरदर्शी विचारों का पालन करने हेतु प्रतिबद्ध हैं, समाज के उत्थान के लिए निरंतर काम करते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि हर MBDian उनके इस समर्पण को आत्मसात करे।”

ऐमबीडी ग्रुप की प्रबंध निदेशिका सुश्री मोनिका मल्होत्रा कंधारी ने ज़ोर देते हुए कहा- “नवाचार हमारी सफलता का मुख्य आधार है। AASOKA के साथ, हम ‘लव टू लर्न’ पहल के माध्यम से भारत के स्कूलों, विशेषकर वंचित स्कूलों में अत्याधुनिक शैक्षणिक उपकरण प्रदान कर एक गतिशील शैक्षणिक वातावरण देकर नए मानक स्थापित कर रहे हैं। उभरती तकनीकों को अपनाने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव ला रही है और विश्वभर में छात्रों पर सकारात्मक प्रभाव डाल रही है।”

अशोक मल्होत्रा चैरिटेबल ट्रस्ट, ऐमबीडी ग्रुप के CSR विभाग ने पिछले वर्ष ‘लव टू लर्न’ पहल का शुभारंभ किया। जिसका उद्देश्य प्रौद्योगिकी के माध्यम से पारंपरिक कक्षाओं में क्रांति लाना और शिक्षार्थियों के लिए अनंत संभावनाएँ उत्पन्न करना है। इस वर्ष, यह पहल नई AASOKA रोबोटिक्स और कोडिंग लैब के साथ आगे प्रगति कर रही है, जो रोबोटिक किट, अत्याधुनिक उपकरण, आधुनिक फर्नीचर और वातानुकूलित कक्षाओं से सुसज्जित है।
AASOKA रोबोटिक्स और कोडिंग लैब STEM शिक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण आधार होगा, जो छात्रों को व्यावहारिक अनुभव प्रदान कर उनकी समस्या समाधान और तर्कपूर्ण चिंतन कौशल को बढ़ाएगा।

ऐमबीडी ग्रुप की संयुक्त प्रबंध निदेशिका, सुश्री सोनिका मल्होत्रा कंधारी ने कहा- ऐमबीडी ग्रुप में, हम अपनी विशेषज्ञता का उपयोग कर इस बदलती दुनिया में शिक्षार्थियों के लिए अनंत संभावनाएँ खोलने तथा शिक्षा और आतिथ्य के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने हेतु प्रतिबद्ध हैं। नवोन्मेषी प्रौद्योगिकियों और आधुनिक तरीकों का उपयोग कर हम जिज्ञासा, रचनात्मकता और तर्कपूर्ण चिंतन कौशल को बढ़ावा देते हैं ताकि एक उज्ज्वल भविष्य का निर्माण हो सके।”

हम आतिथ्य और रिटेल क्षेत्रों के लिए भी एक परिवर्तनकारी भविष्य की कल्पना करते हैं। ऐमबीडी हाउस उत्कृष्ट सेवा और नवोन्मेषी डिजाइन के साथ उद्योग मानकों को पुनर्परिभाषित करने हेतु तत्पर है। सतत और प्रौद्योगिकी के प्रति मज़बूत प्रतिबद्धता के साथ, हम ऐमबीडी ग्रुप को एक अग्रणी संगठन के रूप में स्थापित करने का लक्ष्य रखते हैं, जो सभी कार्यों में उत्कृष्टता को बढ़ावा देते हुए गुणवत्ता और सामाजिक जिम्मेदारी के नए मानदंड स्थापित कर रही है।”

” ऐमबीडी ग्रुप समाज को वापस देने के प्रति दृढ़ संकल्प है। वर्षों से, ग्रुप ने वंचित समुदायों को सशक्त बनाने और पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देने पर केंद्रित कई कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (CSR) पहलों को लागू किया है।”

“इस महत्वपूर्ण अवसर पर हमने नोएडा में नोएडा डेफ सोसाइटी के साथ मिलकर एक दान अभियान का आयोजन किया। हमने फादर एंजेल स्कूल के बच्चों को भी आमंत्रित किया, उनके साथ एक फिल्म देखी और वितरण अभियान चलाया। ऐमबीडी हाउस में, हम खम्मम के बाढ़ से प्रभावित सैक्रेड हार्ट स्कूल गए, उन्हें बाढ़ सहायता राशि दी और कक्षा 1 से 5 के बच्चों को पाठ्यपुस्तकें प्रदान कीं।” “लुधियाना में अशोक कुमार मल्होत्रा ट्रस्ट ने रेड क्रॉस सोसाइटी और एक वचन वेलफेयर सोसाइटी के साथ मिलकर रेड क्रॉस वृद्धाश्रम के 40 वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया और भारत भर में ऐसी कई अन्य पहलों का संचालन किया।

” ऐमबीडी ग्रुप का 68वां स्थापना दिवस उत्सव, चिंतन और नवीनीकरण की प्रतिबद्धता का दिन होने का वादा करता है।” “इसके अलावा, कर्मचारियों के लिए इस महत्वपूर्ण अवसर को जश्न की तरह उमंग और उत्साह से मनाने के लिए एक रोमांचक क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया, जिससे MBD में जीवन के और भी गहरे यादगार पल बनाए जा सकें।”

mumbaipatrika

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *