ज़ी टीवी पर पॉपुलर एक्टर सृष्टि जैन की वापसी; ‘गंगा माई की बेटियां’ में वैष्णवी प्रजापति की दमदार एंट्री!

ज़ी टीवी का आगामी फिक्शन ड्रामा ‘गंगा माई की बेटियां’ टेलीविजन पर एक दमदार और दिल छू लेने वाली कहानी लेकर आ रहा है, जिसमें अटूट साहस और जिंदगी को नई दिशा देने की गाथा दिखाई जाएगी। मशहूर कन्नड़ शो ‘पुट्टकाना मक्कलु’ से प्रेरित यह शो गंगा माई का प्रेरक सफर दिखाता है, एक ऐसी महिला जिसे बेटा न होने पर पति छोड़ देता है। समाज की सोच के आगे झुकने से इनकार करते हुए गंगा माई अपनी तीनों बेटियों को अटूट हिम्मत, ममता और सम्मान के साथ पालती है और मां और पिता दोनों की भूमिका निभाती है। ज़ी टीवी की नई ब्रांड फिलॉसफी ‘आपका अपना ज़ी टीवी’ से जुड़ा यह शो सच्चे जज़्बात और नारी शक्ति के अटूट जज़्बे को सलाम करता है।


वरिष्ठ अभिनेत्री शुभांगी लाटकर को इरादों की पक्की गंगा माई के रूप में और अमनदीप सिद्धू को स्नेहा के अहम किरदार में पेश करने के बाद, ‘गंगा माई की बेटियां’ अब अपनी कहानी में दो और दमदार महिला किरदार जोड़ रहा है। लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेत्री सृष्टि जैन इस शो में सहाना के रोल में नज़र आएंगी, जो गंगा माई की सबसे बड़ी बेटी है। वो एक शांत स्वभाव की, निस्वार्थ महिला, जिसकी अंदरूनी मजबूती और जज़्बाती समझ उसकी मां से मेल खाती है। अपने परिवार के घर से चलने वाले मेस बिजनेस की रीढ़ मानी जाने वाली सहाना अपने लज़ीज़ खाने और नर्मदिली के लिए जानी जाती है। अक्सर वो अपनी सख्त-सिद्धांतों वाली मां और जिद्दी छोटी बहन के बीच मध्यस्थ का काम करती है। सहाना वैसे एक मध्यस्थ के रूप में शुरुआत करती है, लेकिन धीरे-धीरे आत्मविश्वासी और स्वतंत्र बनती चली जाती है।


शो में नई ताजगी लेकर आ रही हैं प्रतिभाशाली वैष्णवी प्रजापति, जो गंगा माई की सबसे छोटी बेटी सोनी का किरदार निभा रही हैं। सोनी एक उत्साही, चंचल और हरफनमौला लड़की है, जो पढ़ाई, खेलकूद सभी में निपुण है और परिवार के मेस का हिसाब-किताब भी संभाल लेती है। उसकी गर्मजोशी और खिलखिलाती मुस्कान परिवार में नई रौनक भर देती है। सहाना और सोनी के ये किरदार मिलकर इस कहानी में कुछ नए और मजेदार पहलू जोड़ते हैं।


सृष्टि जैन ने कहा, “मैं ज़ी टीवी पर वापस आकर बेहद खुश हूं, यह मेरे लिए घर वापसी जैसा है! ‘गंगा माई की बेटियां’ में सहाना का किरदार निभाना अब तक का सबसे खूबसूरत अनुभव रहा है। वो बेहद नरमदिल, निस्वार्थ और अंदर से मजबूत लड़की है, जिसकी जज़्बाती गहराई ने मुझे तुरंत अपनी ओर खींच लिया। मुझे सबसे ज्यादा उसके अंदर की ताकत पसंद है; वो अपने परिवार को संभालती है, मेस बिज़नेस देखती है और फिर धीरे-धीरे वो कॉन्फिडेंट और आत्मनिर्भर बनती है। मैंने अब तक अपने करियर में ऐसा किरदार नहीं निभाया है; सहाना मेरे दर्शकों के लिए सबसे सरल और ज़मीन से जुड़ा हुआ किरदार होगा। मुझे लगता है कि ऐसे प्रेरक किरदार निभाना हमेशा संतोषजनक होता है और सहाना का सफर दिलों को जरूर छुएगी। मैं इस तरह की मज़बूत और सकारात्मक महिला प्रधान भूमिका निभाने का मौका पाकर वाकई आभारी हूं।”


वैष्णवी प्रजापति ने कहा“मैं खुद को बहुत भाग्यशाली और उत्साहित महसूस कर रही हूं कि मुझे ‘गंगा माई की बेटियां’ जैसे खास शो का हिस्सा बनने का मौका मिला! सोनी का किरदार निभाना बहुत मज़ेदार है; वो बड़ी जिंदादिल है और गंगा माई की सबसे छोटी बेटी है। वो बड़ी जिज्ञासु और हमेशा अपने परिवार की मदद करने को तैयार रहती है। मुझे अच्छा लगता है कि वो पढ़ाई और खेलकूद दोनों में अव्वल है और मेस का हिसाब-किताब भी संभाल लेती है, साथ ही शरारती और चंचल भी रहती है! इतने अनुभवी और टैलेंटेड कलाकारों के साथ काम करना मेरे लिए बड़ा सीखने वाला अनुभव रहा है और मैं इस शानदार टीम का हिस्सा बनकर आभारी हूं। मैं उम्मीद करती हूं कि दर्शक सोनी के सफर को उतना ही पसंद करेंगे जितना मुझे इसे निभाने में मज़ा आ रहा है!”


‘गंगा माई की बेटियां’ रवि दुबे और सरगुन मेहता के ड्रीमियाता ड्रामा के बैनर तले बनाया गया है और बहुत जल्द सिर्फ ज़ी टीवी पर प्रसारित होगा। जैसे-जैसे यह कहानी शुरू होगी, यह देखना दिलचस्प होगा कि गंगा माई समाज के तानों और भेदभाव से ऊपर उठकर अटूट प्यार और पक्के इरादों के साथ अपने परिवार को कैसे संभालती है और उन्हें एक सार्थक जिं़दगी देती है।


देखिए एक मां की ममता, हिम्मत और अटूट हौसले की ये अनोखी कहानी, बहुत जल्द सिर्फ सिर्फ ज़ी टीवी पर!

mumbaipatrika

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *