बारिश में भीगी मोहब्बत: मुंबई की अचानक बरसात ने जगाया ‘कुमकुम भाग्य‘ के रोमांटिक सीन में जादू

बारिश में भीगी मोहब्बत: मुंबई की अचानक बरसात ने जगाया ‘कुमकुम भाग्य‘ के रोमांटिक सीन में जादू

कभी-कभी स्क्रीन पर सबसे यादगार पल वही होते हैं जो पूरी तरह प्लान नहीं किए जाते – और ‘कुमकुम भाग्य’ का आने वाला रेन डांस सीक्वेंस इसकी एक परफेक्ट मिसाल है। हालांकि बारिश वाला डांस सीन पहले से कहानी का हिस्सा था, लेकिन इसे ख़ास बना दिया उस पल ने जब शूटिंग के दौरान अचानक मुंबई की असली बारिश ने दस्तक दी। टीम ने उस बारिश को खुले दिल से अपनाया और इसी वजह से सीन में एक ऐसा अनस्क्रिप्टेड जादू जुड़ गया जो पहले प्लान नहीं था। अचानक हुई बारिश सीन के मूड में इस तरह घुल गई कि हर फ्रेम और भी सच्चा, रोमांटिक और सिनेमैटिक लगने लगा – ऐसा एहसास जो किसी भी स्पेशल इफेक्ट से नहीं आ सकता था। आगे क्या होगा, जानने के लिए देखिए ‘कुमकुम भाग्य’ रोज रात 9 बजे, सिर्फ़ ज़ी टीवी पर!

हालांकि इस सीन को शूट करना आसान नहीं था। प्रणाली और नमिक को बारिश की ठंड में कई बार टेक देने पड़े, और चूंकि यह दोनों का साथ में पहला रोमांटिक सीन था, इसलिए प्रेशर भी ज्यादा था! इस सीक्वेंस की शूटिंग में करीब 3 से 4 घंटे लगे, और इस दौरान दोनों कलाकारों ने अपनी फिजिकल लिमिट्स तक परफॉर्म किया। लेकिन उनकी केमिस्ट्री हर बार कैमरे के सामने खुलकर नजर आई, और एक्टर्स से लेकर बैकग्राउंड क्रू तक, सबने मिलकर इस टफ शूट को बेहद आसान बना दिया। सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए और एक साझा पैशन के साथ इस सीन को शूट किया गया और जो एक चैलेंज हो सकता था, वो अब शो की सबसे बड़ी हाइलाइट बन चुका है।

हैंडसम नमिक पॉल ने कहा,
“बारिश वाला डांस सीन हमेशा से प्लान का हिस्सा था, लेकिन जो बात इसे वाकई ख़ास बना गई वो ये थी कि मुंबई की असली भी इसमें शामिल हो गई! ये न तो टाइम किया गया था, न ही एक्सपेक्ट किया गया लेकिन इसने पूरे मूड को बढ़ा दिया और सीन जान डाल दी। मुझे सच में ये शूट करने में बहुत मज़ा आया, भले ही हम 3-4 घंटे तक भीगते रहे – ये काफी मज़ेदार था। मुझे हमेशा से डांस पसंद है, और इस तरह के ड्रामैटिक, बारिश से भरे सेटअप में डांस करना एक ट्रीट जैसा था। एक बड़ा शाउटआउट कैमरा टीम को, जिन्होंने हर फ्रेम को जोरदार बना दिया। पर्सनली, मुझे ऐसे अनप्रेडिक्टेबल कंडीशंस में शूट करना पसंद है – ये चीज़ें माहौल को एक्साइटिंग बनाती हैं और एक एक्टर के तौर पर मुझे ग्रो करने में मदद करती हैं।”

खूबसूरत प्रणाली राठौड़ ने कहा,
“इस रेन सीक्वेंस को बहुत ही सोच-समझकर प्लान किया गया था – प्रोडक्शन टीम, डायरेक्शन टीम और क्रिएटिव टीम – सभी ने मिलकर हर डिटेल पर काम किया ताकि सबकुछ अच्छे तरीके से हो सके हो। ये शूट मुश्किल ज़रूर था – घंटों बारिश में खड़े रहना हमारी स्टैमिना के लिए टेस्टिंग था – लेकिन ये मेहनत पूरी तरह कारगर थी। ये सीन मौजूदा कहानी में बहुत ख़ूबसूरती से फिट होता है, और क्योंकि मुझे मॉनसून सीज़न से पहले से ही लगाव है, तो इसे शूट करना मेरे लिए और भी स्पेशल था।”

जहां प्रणाली राठौड़ और नमिक पॉल ने इस रेन सीन में अपनी परफॉर्मेंस से जान डाल दी, वहीं अब फैंस की एक्साइटमेंट आसमान पर है क्योंकि सभी इंतज़ार कर रहे हैं कि यह अहम पल कहानी को आगे कैसे मोड़ देगा। टैलेंटेड कास्ट और समर्पित क्रू की मेहनत ने इस सीन को जितना विज़ुअली ख़ूबसूरत बनाया है, उतना ही इमोशनली रिच भी – और इससे आने वाले एपिसोड्स को लेकर उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं।

mumbaipatrika

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *