गुजरात प्रजापति समाज शताब्दी महोत्सव अहमदाबाद में भव्यता से संपन्न

गुजरात प्रजापति समाज शताब्दी महोत्सव अहमदाबाद में भव्यता से संपन्न

अहमदाबाद, अप्रैल 2025 – गुजरात प्रजापति समाज, अहमदाबाद द्वारा आयोजित शताब्दी महोत्सव का आयोजन श्री भागवत विद्यापीठ, सोला में अत्यंत भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। समाज के अध्यक्ष श्री केशवलाल एस. प्रजापति के नेतृत्व में आयोजित इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में पूरे गुजरात से 15,000 से अधिक समाजबंधु एकत्रित हुए, जिसमें 300 से अधिक गोल समाजों के अध्यक्ष और अग्रणी शामिल थे।

कार्यक्रम के दौरान समाज द्वारा 500 बेटियों के लिए रु35 करोड़ की लागत से बन रहे अत्याधुनिक कन्या छात्रावास के ब्रॉशर का विमोचन बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था के पूज्य डॉ. ज्ञानवत्सल स्वामी द्वारा किया गया। स्वामीजी ने समाज की एकता और सर्वांगीण विकास पर प्रेरणादायक उद्बोधन दिया।

समारोह में माननीय सांसद श्री मयंकभाई नायक एवं श्री गौरांगभाई प्रजापति (भाजपा, एएमसी) की विशेष उपस्थिति रही। सांसद मयंकभाई ने रु 11 लाख का दान घोषित करते हुए शिक्षा एवं सामाजिक उत्थान में समाज की भूमिका को सराहा। विभिन्न क्षेत्रों से आए दानदाताओं ने मिलकर रु20 करोड़ से अधिक की सहयोग राशि समर्पित की।

इस अवसर पर कई प्रशासनिक अधिकारीगण भी मौजूद रहे जिनमें श्री शैलेषभाई प्रजापति (आईऐएस, कलेक्टर, मेहसाणा), श्री जयंतिभाई प्रजापति (आईऐएस, जिला विकास अधिकारी, मोरबी), श्री हसमुखभाई प्रजापति (आईऐएस, जिला विकास अधिकारी, पोरबंदर) एवं श्री बाबुभाई प्रजापति (आईऐएस, एडिशनल कमिश्नर, गांधीनगर) शामिल थे।

कार्यक्रम की सफलता में डॉ. जयंतिभाई प्रजापति, विजयभाई के. प्रजापति, कांतिभाई ओझा, वर्षाबेन हारेजा, अरुणाबेन प्रजापति, डॉ. विधि ओझा सहित कई समाजसेवी कार्यकर्ताओं और महिला समूहों का अहम योगदान रहा।

यह शताब्दी महोत्सव न केवल समाज के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय के रूप में अंकित हुआ, बल्कि सामाजिक एकता, शिक्षा और नारी सशक्तिकरण के लिए भी एक प्रेरणास्रोत बना।

mumbaipatrika

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *