शिवम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा डायबिटीज़ के मरीजों के लिए आधुनिक हाइब्रिड मॉडल “डिफीट डायबिटीज़” लॉन्च किया गया, साथ ही आयोजित हुआ एक्सपर्ट टॉक

अहमदाबाद: अहमदाबाद के वस्त्राल स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी हॉल में शिवम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा डायबिटीज़ के मरीजों की बेहतर देखभाल के उद्देश्य से एक नवीनतम हाइब्रिड मॉडल “डिफीट डायबिटीज़” लॉन्च किया गया। इस अवसर पर विशेषज्ञों की एक महत्वपूर्ण चर्चा (एक्सपर्ट टॉक) का भी आयोजन किया गया।

शिवम चैरिटेबल ट्रस्ट की इस पहल का उद्देश्य है कि देशभर में घर-घर में बढ़ रही डायबिटीज़ की समस्या का एक ही मंच पर संपूर्ण समाधान और उपचार उपलब्ध करवाया जा सके। इस मॉडल “डिफीट डायबिटीज़” के उद्घाटन समारोह में पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री पूर्णेश भाई मोदी, कारगिल युद्ध के वीर योद्धा कर्नल श्री ललित राय, श्री निलेश देसाई (डायरेक्टर, एसएसी, इसरो), आईएएस आलोक पांडे, अहमदाबाद मैनेजमेंट एसोसिएशन के निदेशक श्री उन्मेष दीक्षित, परमपूज्य श्री श्रीजी स्वामी (हाथीजण स्वामीनारायण मंदिर), डॉ. ब्रज शुक्ल (सीनियर साइंटिस्ट, इसरो), बिनैषा खंभाता (आरिज खंभाता बेनेवोलेंट ट्रस्ट व रसना फाउंडेशन की ट्रस्टी) जैसी प्रेरणादायी हस्तियों ने उपस्थिति दर्ज कराई। शिवम चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक श्री प्रकाश कुर्मी समेत सभी विशिष्ट अतिथियों ने “डिफीट डायबिटीज़” विषय पर विचार साझा किए और चर्चा की।
इस अवसर पर ट्रस्ट की ट्रस्टी श्रीमती आरती कुर्मी, श्रीमती सोनिया खन्ना, श्री परेशभाई पाठक, श्री बंसीभाई खटाणा, श्री शैलेषभाई प्रजापति के साथ समाज सेवा से जुड़े अनेक अग्रणी व्यक्तित्व एवं संस्थाओं के प्रतिनिधियों समेत 800 से अधिक लोग विभिन्न वर्गों से उपस्थित रहे।
श्री प्रकाश कुर्मी ने कहा, “आज हर घर में डायबिटीज़ के मरीज मिलते हैं, जो बेहद चिंता का विषय है। समाज के लिए कुछ उपयोगी करने के उद्देश्य से हमने यह सेमिनार आयोजित किया है और साथ में ‘डिफीट डायबिटीज़’ मॉडल की शुरुआत भी की है, जिसमें नियमित फॉलोअप, घर पर 30% छूट पर दवाइयों की डिलीवरी, घर पर लैब टेस्ट, पर्सनल डाइट और एक्सरसाइज़ प्लान जैसी सुविधाएं शामिल हैं। शिवम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा BSF और अन्य सुरक्षा बलों को यह सेवा निःशुल्क देने की भी योजना बनाई गई है। हमारी संस्था पिछले 15 वर्षों से बॉर्डर पर जाकर BSF जवानों के लिए स्वास्थ्य और अन्य सेवा कार्य करती आ रही है। हम डायबिटीज़ और मेडिकल क्षेत्र से जुड़े सभी प्रतिष्ठित डॉक्टरों, संस्थाओं और समाज के अग्रणियों का अभिनंदन करते हैं।”
कर्नल ललित राय ने “डिफीट डायबिटीज़” मॉडल को पूरे देश में फैली डायबिटीज़ की गंभीर समस्या के स्थायी समाधान के रूप में सराहा और इसके सफल होने की शुभकामनाएं दीं। साथ ही, कारगिल युद्ध के दौरान ऑपरेशन खलूबर में उनकी अगुवाई में गोरखा बटालियन ने किन कठिन परिस्थितियों का सामना कर बहादुरी से विजय हासिल की थी, उस गौरवशाली यात्रा को एक प्रेरक ऑडियो-विजुअल शो के माध्यम से दर्शाया गया।
माननीय कैबिनेट मंत्री श्री पूर्णेश भाई मोदी ने इस मिशन को सफल होने की शुभकामनाएं दीं और देश में तेजी से बढ़ रही डायबिटीज़ की समस्या को नियंत्रित करने की दिशा में “डिफीट डायबिटीज़” अभियान की सराहना की।