सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारूकी ने कलर्स के ‘लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ के ग्रैंड फिनाले में डाला मसाला और पंगा की एक्स्ट्रा चटनी!

जब कलर्स पर लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट का प्रीमियर हुआ था, तो यह केवल एक कुकिंग कॉमेडी नहीं थी – इसने भारत को डिनरटेनमेंट का नया फ्लेवर चखाया! भरपूर ह्यूमर, हलचल से भरा माहौल और दिल को छू जाने वाले पलों के साथ, यह शो हर वीकेंड टीवी पर सबसे खुशहाल जगह बन गया। किचन की गड़बड़ियों से लेकर मस्तीभरे रिश्तों तक – शो ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली।
और अब जब हम इसके ग्रैंड फिनाले की ओर बढ़ रहे हैं, तो एक्साइटमेंट एक नए लेवल पर पहुंच चुका है!
फिनाले एक फुल-कोर्स सेलिब्रेशन बनने वाला है – रेड कारपेट बिछेगा, स्पैचुला की जगह डांस शूज़ लेंगे, और हंसी की गूंज अपने चरम पर होगी। निया शर्मा का सुदेश लहरी के लिए घुटनों पर आना, अंकिता लोखंडे और कृष्णा अभिषेक की जोरदार डांस परफॉर्मेंस, और अभिनव शुक्ला की स्कूटर एंट्री से अभिषेक कुमार की शरारती खिंचाई – फिनाले को मिस करना मुश्किल होगा।

और जब लगे कि अब सब तैयार है, तभी एक खास सरप्राइज़ का तड़का लगाएंगे– सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारूकी, जो अपनी उपस्थिति से अपने आने वाले रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा – जोड़ियों का रियलिटी चेक’ के लिए माहौल बनाएंगे। कलर्स की टॉप-क्लास एंटरटेनमेंट की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए ये दोनों शेफ हरपाल का स्पेशल चैलेंज – बूंदी के लड्डू बनाने का चैलेंज स्वीकार करेंगे! यही होगा उस रात के जश्न का सबसे मीठा पल।
इसके अलावा एक बेहद अनोखा अवॉर्ड सेरेमनी भी होगी – जहां द एनिमल अवॉर्ड, बेस्ट भौजी, बेस्ट जोड़ी जैसे हटके टाइटल्स से शो की मस्ती, पागलपन और प्यार को सेलिब्रेट किया जाएगा।
लेकिन इस पूरी धमाल के बीच एक सवाल सबसे ज़्यादा गरम है – आख़िरकार, लाफ्टर शेफ्स की ट्रॉफी किसके हाथ लगेगी?
देखिए ‘लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ का ग्रैंड फिनाले – 26 और 27 जुलाई, रात 9:30 बजे, सिर्फ कलर्स पर। को–पावर्ड बाय: एन्वी परफ्यूम्स, पोअर होम एटर फ्रेशनर्स, स्टिंग एनर्जी और फ्लिपकार्ट मिनट्स| स्पेशल पार्टनर: कैच मसाले।