टीवी की चहेती बहुओं ने ‘लॉफ्टर शेफ्स’ के सेमी-फिनाले में बढ़ाया तड़का और ड्रामा, मचाया धमाल

टीवी की चहेती बहुओं ने ‘लॉफ्टर शेफ्स’ के सेमी-फिनाले में बढ़ाया तड़का और ड्रामा, मचाया धमाल

कलर्स के धमाकेदार शो ‘लॉफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ के सेमीफिनाले एपिसोड ने सिर्फ खाना नहीं, बल्कि मनोरंजन का भरपूर तड़का भी लगाया, जब टीवी की सबसे चहेती बहुएं रसोई में उतरीं और माहौल को बना दिया एक मजेदार दावत का मैदान। शो की शुरुआत ही हंसी के फव्वारे से हुई जब कृष्णा अभिषेक, अपनी कॉमिक मस्ती में, सुदेश लहरी को सीधे कार से खींचते हुए सेट पर ले आए — वो भी घर के कपड़ों में! अभी सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट्स इस शरारत से उबर भी नहीं पाए थे कि 90 के दशक के दिल टूटे दिलों के राजा गायक अल्ताफ राजा की एंट्री हुई। लेकिन इस बार वे खोए हुए प्यार को रोने नहीं, बल्कि एक मजेदार नया म्यूज़िकल लेकर आए, जिसमें उन्होंने कंटेस्टेंट्स की कुकिंग जर्नी को सुरों में पिरोया।

टीवी की सुपरहिट बहुएं — दिव्यांका त्रिपाठी, देवोलीना भट्टाचार्य, ईशा मालवीय, श्रद्धा आर्या और आयशा सिंह — जब रसोई में उतरीं तो ऐसा लगा जैसे अपने ससुराल में धमाकेदार एंट्री कर रही हों। म्यूज़िक की धुनों पर झूमती हुईं, उन्होंने बता दिया कि यह कोई मेहमानों की उपस्थिति नहीं, बल्कि एक बहू टेकओवर है! उन्होंने जोड़ियों के साथ मिलकर सेमी-फिनाले की खास डिशेज तैयार कीं — भेलपुरी पापड़ी कोन से शुरुआत की और फिर पुट्टू और वेजिटेबल घासी जैसे जटिल कॉम्बिनेशन को पकाया।

इस दौरान ईशा मालवीय भावुक हो गईं जब उन्होंने बिग बॉस के किचन में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के साथ बिताए दिनों को याद किया। वहीं अली गोनी ने दिव्यांका की कुकिंग स्किल्स को लेकर चुटकी ली और खूब हंसी उड़ाई। और जब लगा कि अब और मसाला नहीं चढ़ सकता, तब समर्थ जुरेल, ईशा और अभिषेक कुमार ने एक डांस-ऑफ छेड़ दिया — ईशा के वायरल हिट ‘एक नंबर’ पर अचानक नाचना शुरू किया। फिर क्या था — पूरी लाफ्टर शेफ्स फैमिली, सभी बहुएं समेत, डांस फ्लोर बन चुकी किचन में झूम उठी। प्रतियोगिता अब अपने उबाल पर है — सेमी फिनाले के इस मुकाबले में कौन पहुंचेगा ग्रैंड फिनाले तक?

आयशा सिंह ने कहा, “‘लाफ्टर शेफ्स’ जैसा शो टीवी पर और कोई नहीं! मैं इस शो को शुरू से फॉलो कर रही थी — हंसी, मस्ती और चुपचाप यह ख्वाहिश कि काश मैं भी कभी इस किचन का हिस्सा बनूं। और वो दिन आ ही गया! मुझे कृष्णा और कश्मीरा के साथ जोड़ी बनाकर खाना बनाना था और शुरुआत से ही माहौल धमाकेदार था। कृष्णा की एक-से-एक पंचलाइन हमें पेट पकड़ कर हंसने पर मजबूर कर रही थी और कश्मीरा चुपचाप मसाले चुराने में लगी थीं। इन सारी मस्तियों के पीछे बहुत सच्ची भावनाएं थीं। ये शो सिर्फ एक कॉम्पिटिशन नहीं, बल्कि दिल से जुड़ने वाली जर्नी है। मेरे लिए बहुओं का टेकओवर परफेक्ट कुकिंग के बारे में नहीं था, बल्कि उस पल को जीने के बारे में था — उन लोगों के बीच जो हंसाते हैं, अपने से लगते हैं।”

ईशा मालवीय ने कहा, “कलर्स पर लौटना मेरे लिए घर लौटने जैसा है — इस मंच ने मुझे कई रूपों में देखा है, एक कलाकार के रूप में, एक इंसान के रूप में, और एक विकसित होती हुई आत्मा के रूप में। जब लाफ्टर शेफ्स के सेमी-फिनाले में आने का मौका मिला, तो मैंने बिना सोचे हां कह दिया। यह पुराने दोस्तों से जुड़ने, पुरानी यादें जीने और नई यादें बनाने का मौका था। अपने नए गाने ‘शेकी शेकी’ पर एलसी कास्ट के साथ हुक स्टेप दोहराना बहुत मज़ेदार रहा। सबने खूब जोश दिखाया — भले ही तालमेल थोड़ा डगमगाया, लेकिन हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही थी। अंकिता और विक्की के साथ किचन में काम करना तो मानो मुझे सीधे बिग बॉस के उन अफरातफरी भरे सुबहों में ले गया — जब खाने की तैयारी आखिरी मिनट पर होती थी और फिर भी सब कुछ किसी तरह बन ही जाता था। वही केमिस्ट्री यहां दोबारा जी उठी। जो बात मुझे सबसे ज़्यादा छू गई, वह थी — इन गंभीर या कॉमिक भूमिकाओं में दिखने वाले कलाकारों को एकदम अलग अवतार में देखना। कोई रेसिपी में उलझता, कोई झूमते हुए सब्ज़ी काटता — हर पल को जीते हुए। यही इस शो की खासियत है — यहां आप जैसे हैं, वैसे ही सामने आ सकते हैं।”

लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंटकोपॉवर्ड बाय एन्वी परफ्यूम्स, पोअर होम एयर फ्रेशनर्स, स्टिंग एनर्जी और फ्लिपकार्ट मिनट्स, स्पेशल पार्टनर कैच मसाले का प्रसारण हर शनिवार और रविवार रात 9:30 बजे केवल कलर्स पर होता है

mumbaipatrika

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *