‘मंगल लक्ष्मी’ में आने वाला है बड़ा ट्विस्ट: कपिल निर्मल की एंट्री से मंगल की ज़िंदगी लेगी एक हैरान करने वाला मोड़

‘मंगल लक्ष्मी’ में आने वाला है बड़ा ट्विस्ट: कपिल निर्मल की एंट्री से मंगल की ज़िंदगी लेगी एक हैरान करने वाला मोड़

हर बदलाव अपने साथ नई चुनौतियां लेकर आता है, और कलर्स का ‘मंगल लक्ष्मी’ भी इससे अछूता नहीं है। प्रशंसकों के इस पसंदीदा शो में, दीपिका सिंह अभिनीत किरदार ‘मंगल’ की यह कहानी हाल ही में 400 एपिसोड्स पूरे कर चुकी है, और एक महिला के अपनी पहचान वापस पाने के इस सफर को दर्शकों से भरपूर प्यार मिला है। अब शो में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। यह पारिवारिक ड्रामा कुछ महीनों का लीप लेने जा रहा है, जिससे मंगल की ज़िंदगी में बड़ा बदलाव आएगा। घर से निकाले जाने और अपने बच्चों से बिछड़ जाने के बाद, मंगल एक नए रास्ते पर चल पड़ती है, जिससे उद्यमिता की ओर उसका सफर शुरू होता है। इसी मोड़ पर, शो में अभिनेता कपिल निर्मल की एंट्री होती है, जो एक स्मार्ट, तेज़ और समझदार निवेशक का किरदार निभा रहे हैं। वह न केवल मंगल की प्रतिभा को पहचानते हैं, बल्कि उस पर यकीन भी करते हैं, जबकि बाकी सब उस पर शक कर रहे होते हैं। उनकी एंट्री से रिश्तों की दिशा बदल जाती है, और मंगल को मिलता है एक अनपेक्षित लेकिन मज़बूत समर्थक। लेकिन जैसे-जैसे मुश्किलें बढ़ती हैं, सवाल उठता है — क्या यह साझेदारी मंगल को सफलता की ओर ले जाएगी या फिर उसकी राह में नए और अनदेखे कांटे बो देगी?

कलर्स केमंगल लक्ष्मीमें कपिल सूरी की भूमिका निभा रहे कपिल निर्मल ने कहा, कलर्स पर वापसी करना मेरे लिए घर लौटने जैसा है, और मैंमंगल लक्ष्मीजैसे बेहतरीन शो का हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हूं। इस शो में मैं ऐसा किरदार निभा रहा हूं जो एक परिपक्व, समझदार और दूरदर्शी इंसान हैजो केवल मंगल की काबिलियत को देखता है, बल्कि उस पर पूरी तरह विश्वास भी करता है। वह उसके लिए ऐसा साथी बनेगा, जो उसे पहले कभी नहीं मिला। इस रोल के ज़रिए मैं सभी पुरुषों के लिए एक सकारात्मक उदाहरण पेश करने पर गर्व महसूस करता हूं। हम अक्सर मर्द बनाम औरत की बहस में उलझ जाते हैं, लेकिन यह समझ नहीं पाते कि असली ताकत उनके एकजुट होने में है। पुरुषों को महिलाओं की सोच, दृष्टिकोण और उनके उद्यमशीलता के जज़्बे को पहचानकर उनका समर्थन करना चाहिएऔर मेरा किरदार शो में यही करता नज़र आएगा। मेरा किरदार मंगल की मदद दया या सहानुभूति से नहीं करता, बल्कि उसे सबसे अनमोल चीज़ देता हैउसके व्यवसाय पर यकीन करना।

देखेंमंगल लक्ष्मी’, हर सोमवार से शुक्रवार रात 9:00 बजे, केवल कलर्स पर।

mumbaipatrika

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *