अभिनेता वत्सल सेठ की पहली गुजराती फिल्म “सरप्राइज़” का पोस्टर हुआ लॉन्च, रोमांच और रहस्य से भरपूर सफर के लिए रहें तैयार

गुजरात, अप्रैल 2025: गुजराती सिनेमा अब नए जॉनर और नई कहानियों की दिशा में आगे बढ़ रहा है। कुछ हटकर और नए विषयवस्तु के साथ सनी देसाई प्रोडक्शंस और रमाय एंटरटेनमेंट लेकर आ रहे हैं फिल्म “सरप्राइज़”। निर्देशक सचिन ब्रह्मभट्ट के नेतृत्व में बनी इस फिल्म से मशहूर अभिनेता वत्सल सेठ गुजराती सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं। वत्सल सेठ के साथ टीवी जगत की लोकप्रिय अभिनेत्री हेली शाह भी इस फिल्म में नजर आएंगी। हाल ही में फिल्म का पोस्टर मेकर्स द्वारा लॉन्च किया गया है।
सनी देसाई प्रोडक्शंस और रमाय एंटरटेनमेंट के बैनर तले और विरल दवे के सहयोग से बनी यह फिल्म एक क्राइम, मिस्ट्री और थ्रिलर है, जो 16 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है। पोस्टर लॉन्च होते ही दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है, और लोग वत्सल सेठ और हेली शाह को इस गुजराती फिल्म में देखने के लिए खासे उत्साहित हैं। पोस्टर में फिल्म का रहस्यमय और थ्रिलिंग टोन साफ झलकता है।
अगर फिल्म की कहानी की बात करें तो, “सरप्राइज़” दो चतुर चोरों की कहानी है जो गोवा भागकर एक अमीर शख्स को लूटने के बाद अपनी लूटी हुई दौलत के साथ गायब होने की योजना बनाते हैं। लेकिन उनकी यह योजना तब बिगड़ जाती है जब उनका सामना एक रहस्यमयी शख्स से होता है – और फिर शुरू होती है एक जानलेवा खेल, जिसमें छिपे हैं कई राज़, जो सिर्फ फिल्म देखने के बाद ही सामने आएंगे।
वत्सल सेठ कहते हैं, “मैं हमेशा से गुजराती फिल्म करना चाहता था और अब वह सपना पूरा हो रहा है! इतनी शानदार टीम के साथ काम करके बेहद खुशी हो रही है।”
अब दर्शक बेसब्री से फिल्म के टीज़र और ट्रेलर का इंतज़ार कर रहे हैं।
फिल्म “सरप्राइज़” रिलीज हो रही है 16 मई 2025 को, सिर्फ सिनेमाघरों में।