फिल्म ‘विश्वगुरु’ का टीज़र रिलीज़: राष्ट्रविरोधी विचारों के विरुद्ध चेतनात्मक संघर्ष को दर्शाती एक प्रेरणादायक झलक

अहमदाबाद, 7 जुलाई 2025: गुजराती सिनेमा में एक नया अध्याय जोड़ती और राष्ट्रीय चेतना को आधुनिक दृष्टिकोण से प्रस्तुत करती फिल्म ‘विश्वगुरु’ का आधिकारिक टीज़र आज जारी किया गया है। यह टीज़र एक सशक्त संदेश के साथ शुरू होता है – “राष्ट्र के विरुद्ध खड़े हुए आंतरिक दुश्मनों के खिलाफ चेतनात्मक संघर्ष”, जो दर्शाता है कि यह फिल्म केवल एक दृश्य अनुभव नहीं, बल्कि विचारों को झकझोर देने वाला गहरा विषय प्रस्तुत करती है।
सुक्रित प्रोडक्शन और स्वस्तिक मोशन पिक्चर्स प्रोडक्शन की साझेदारी में बनी इस फिल्म का निर्देशन शैलेष बोगाणी और अतुल सोनार ने किया है। निर्माता सतीश पटेल हैं और लेखक के रूप में कीर्ति भाई और अतुल सोनी ने कहानी को आकार दिया है।
फिल्म में गौरव पासवाला, कृष्ण भारद्वाज, मुकेश खन्ना, मकरंद शुक्ल, श्रद्धा डांगर, सोनू चंद्रपाल, हीना जयकिशन, राजीव मेहता, धर्मेश व्यास, जानी भाविनी, चेतन दैया, सोनाली लेले और कुरुश देबू जैसे अनेक चर्चित और प्रतिभाशाली कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।
संगीत क्षेत्र में फिल्म को मेहुल सुरती ने संगीतबद्ध किया है, जबकि गीतों को आनंदी जोशी और हरिओम गढ़वी ने अपनी आवाज दी है। गीतों के बोल पार्थ तरपारा द्वारा लिखे गए हैं और संपादन संजय संकला ने किया है। अन्य तकनीकी पक्षों में प्रतीक शाह, शशि पटेल, जस्टिन जोस, यश दारजी और मर्यन स्टूडियो का योगदान शामिल है।
टीज़र के यूट्यूब और सोशल मीडिया पर रिलीज़ होते ही दर्शकों में उत्साह की लहर दौड़ गई है। इसके विजुअल्स और थीम फिल्म की मजबूत तैयारी और गंभीरता को दर्शाते हैं। फिल्म एक ऐसी कहानी को प्रस्तुत करती है जहां धार्मिक, राजनीतिक और मानवीय मूल्यों के बीच एक आंतरिक संघर्ष उत्पन्न होता है – और हर पात्र अपने दृष्टिकोण में सही प्रतीत होता है।
‘विश्वगुरु’ केवल एक फिल्म नहीं है, बल्कि यह भारत के विश्वगुरु बनने के विज़न को एक समकालीन दृष्टि से प्रस्तुत करती है। टीज़र ने दर्शकों में जिज्ञासा जगा दी है और अब फिल्म की रिलीज़ की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है।