वर्ल्ड युनिवर्सिटी ऑफ डिजाइन ने 2025 अकादमिक वर्ष के लिए आवेदन आमंत्रित किए

वर्ल्ड युनिवर्सिटी ऑफ डिजाइन ने 2025 अकादमिक वर्ष के लिए आवेदन आमंत्रित किए

आवेदन पत्र अब उपलब्ध हैं और जमा करने की अंतिम तिथि 08 जनवरी, 2025 है

नई दिल्ली, 05 दिसंबर, 2024– रचनात्मक क्षेत्र में शिक्षा के लिए समर्पित भारत की प्रथम युनिवर्सिटी वर्ल्ड युनिवर्सिटी ऑफ डिजाइन (डब्लूयूडी) ने अकादमिक वर्ष 2025 के लिए स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। डब्लूयूडी अपने विद्यार्थियों को पाठ्यक्रमों की एक व्यापक रेंज की पेशकश करती है जिसमें वे आर्किटेक्चर, डिजाइन, फैशन, संचार, विजुअल आर्ट्स, परफॉर्मिंग आर्ट्स और मैनेजमेंट सहित अपनी पसंद का क्षेत्र चुन सकते हैं। डब्लूयूडी में प्रत्येक स्कूल अनूठे पाठ्यक्रमों की पेशकश करते हैं जिससे विद्यार्थियों को करियर के विशेष रास्ते तलाशने का अवसर मिलता है।

इस आवेदन प्रक्रिया को आवश्यक प्रारूपों के साथ सुव्यवस्थित किया गया है जोकि युनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर आसानी से उपलब्ध है। आवेदन प्रक्रिया के बाद अभ्यर्थियों को 11 और 12 जनवरी, 2025 को डब्लूयूडी डिजाइन एप्टीट्यूड टेस्ट (डब्लूयूडीएटी 2025) देना होगा जोकि विभिन्न क्षेत्रों में करीब 30 कार्यक्रमों पर लागू होता है। संपूर्ण प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन कराई जाएगी जिससे अभ्यर्थी सुविधाजनक तरीके से घर बैठे दे सकेंगे। दो घंटे की परीक्षा में बहु विकल्पीय प्रश्नों के वर्ग होंगे जिसमें लॉजिकल रिजनिंग, वरबल रिजनिंग, सामान्य ज्ञान और ड्राइंग आधारित घटक शामिल होंगे।

वर्ल्ड युनिवर्सिटी ऑफ डिजाइन के कुलपति डाक्टर संजय गुप्ता ने कहा, वर्ल्ड युनिवर्सिटी ऑफ डिजाइन में पढ़ाए जाने वाले पाठ्यक्रम इस तरह से डिजाइन किए गए हैं जिनसे आकांक्षी डिजाइनरों के विश्लेषणात्मक और कल्पनात्मक दोनों ही पहलू को पोषण मिले और डब्लूयूडीएटी इस कठिन चयन प्रक्रिया में एक अहम भूमिका निभाता है। हम डिजाइन को लेकर जुनून रखने वाले उन सभी विद्यार्थियों का अपनी युनिवर्सिटी में स्वागत करते हैं जो डिजाइन में शिक्षा और अनुसंधान के जरिए भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने के राष्ट्रीय प्रयास में योगदान करेंगे।

यह युनिवर्सिटी रचनात्मक शिक्षा के लिए उम्मीदवारों की योग्यता का आकलन करने और संभावित विद्यार्थियों को छांटने के लिए डिजाइन एप्टीट्यूड टेस्ट (डीएटी), आर्ट एप्टीट्यूड टेस्ट (एएटी) और जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट (गैट) कराती है। विशेष डिग्री कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए सीयूईटी अंक भी मान्य हैं। इसके अलावा, डब्लूयूडी राष्ट्रीय स्तर के यूसीईईडी और सीईईडी परीक्षाएं कराने वाले आईआईटी बांबे के साथ एक परिणाम साझीदारी साझा करती है जिसके अंक बी.डेस और एम.डेस डिग्री कार्यक्रमों में भी प्रवेश के लिए स्वीकार्य किए जाते हैं।

वर्ल्ड युनिवर्सिटी ऑफ डिजाइन, पाठ्यक्रम से इतर गतिविधियों के साथ अकादमिक उत्कृष्टता को जोड़कर शिक्षा में मानक स्थापित करती है जहां विद्यार्थी करियर और जीवन दोनों के लिए तैयार होते हैं। हरियाणा के सोनीपत में स्थित डब्लूयूडी भविष्य को आकार देने के लिए रचनात्मक पेशेवर का पोषण कर उन्हें तैयार करने के लिए समर्पित है। आवेदन फॉर्म 1 नवंबर, 2024 से उपलब्ध करा दिए गए हैं, जबकि इन्हें जमा करने की अंतिम तिथि 8 जनवरी, 2025 है।

mumbaipatrika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *