इसे तो आप मिस ना कर पाएंगे! ज़ी टीवी के ‘सरू’ में मोहक मटकर ने किया मनमोहक राजस्थानी कठपुतली डांस

इसे तो आप मिस ना कर पाएंगे! ज़ी टीवी के ‘सरू’ में मोहक मटकर ने किया मनमोहक राजस्थानी कठपुतली डांस

ज़ी टीवी का शो ‘सरू’ अपनी तेज़ रफ्तार कहानी और ज़बर्दस्त ट्विस्ट्स के चलते दर्शकों को बांधे हुए है। जहां एक ओर अनिका (अनुष्का मर्चंडे) वेद (शगुन पांडे) से सगाई करने के लिए हर चाल चल रही है, वहीं सरू (मोहक मटकर) पूरी कोशिश कर रही है कि ये सगाई न हो पाए। मोहक मटकर ने अपनी दमदार स्क्रीन प्रेज़ेंस और असरदार अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया है और सरू के किरदार को गहराई और सच्चाई से भर दिया है।


अब आने वाले एक बेहद खास सीक्वेंस में, मोहक मटकर एक पारंपरिक राजस्थानी कठपुतली डांस के ज़रिए दर्शकों को मोहित करने वाली हैं। यह डांस न सिर्फ कहानी को एक नया मोड़ देगा बल्कि सरू की जड़ों और संस्कृति को भी खूबसूरती से दर्शाएगा। इस प्रस्तुति को सजीव बनाने के लिए मोहक ने इस डांस की बारीकियों को गहराई से समझा और उसमें खुद को पूरी तरह डुबो दिया। स्वयं एक प्रशिक्षित शास्त्रीय डांसर होने के नाते उन्होंने हर भाव, हर मूव और लय पर घंटों मेहनत की। इसके साथ ही उन्होंने कॉस्ट्यूम टीम के साथ मिलकर एक पारंपरिक राजस्थानी लुक तैयार किया जिसमें चटख रंग, शानदार कपड़े और बारीक कढ़ाई शामिल थी।


‘सरू’ का किरदार निभा रहीं मोहक मटकर कहती हैं, “सरू को जीना एक बेहतरीन अनुभव रहा है और यह डांस सीक्वेंस मेरे लिए इसलिए खास है क्योंकि इसके जरिए दर्शक सरू के एक नए पहलू से रूबरू होंगे। डांस हमेशा से मेरा जुनून रहा है और एक प्रशिक्षित शास्त्रीय डांसर होने के नाते मुझे एक नए शैली को अपनाने का यह मौका बहुत अच्छा लगा। राजस्थानी कठपुतली डांस, जिसे कठपुतली डांस के नाम से भी जाना जाता है, में हाथों की लचक और चेहरे के भावों के ज़रिए कहानी सुनाने की परंपरा है। इस शैली को सीखना मेरे लिए चैलेंजिंग तो था, लेकिन उतना ही संतोषजनक भी। सरू के ज़रिए अपनी डांस की अभिव्यक्ति को सामने लाना मेरे लिए बेहद अर्थपूर्ण अनुभव रहा।”

उन्होंने आगे कहा, “सरू के किरदार में यह राजस्थानी डांस सीक्वेंस जोड़ना मेरे लिए बहुत निजी अनुभव था, क्योंकि इसके ज़रिए मैं उसकी जड़ों से जुड़ पाई और उसकी परंपरा को महसूस कर सकी। इस डांस के हर इशारे, हर रंग-बिरंगे हावभाव में राजस्थान की समृद्ध लोक-संस्कृति झलकती है। कॉस्ट्यूम टीम के साथ काम करना इस सीक्वेंस का एक और खास हिस्सा रहा। हमने हर छोटी से छोटी डिटेल पर ध्यान दिया ताकि सरू का लुक पूरी तरह असली और विश्वसनीय लगे। मुझे इस बात का बेसब्री से इंतजार है जब दर्शक इस खूबसूरत मेल को देख पाएं, जहां संस्कृति और कहानी एक साथ सांस लेती है।”

मोहक मटकर के इस सजीव और भावपूर्ण प्रदर्शन के ज़रिए सरू की भावनाएं पूरी तरह से जीवंत हो उठती हैं। यह पल जितना देखने शानदार है, उतना ही सांस्कृतिक रूप से समृद्ध भी है। अब देखने वाली बात यह है कि क्या सरू वेद को अनिका की चालों से बचा पाएगी, या अनिका अपने इरादों में कामयाब हो जाएगी?

जानने के लिए देखते रहिए ‘सरू’, रोज शाम 7:30 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!

mumbaipatrika

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *