इस हफ्ते ‘धमाल विद पति पत्नी और पंगा’ में: पत्नियों ने उगले संस्कारी राज़,रुबीना-गीता-अविका का कार टास्क बना हंसी का तूफान!
कौन कहता है कि दिवाली सिर्फ दीयों और मिठाइयों की होती है? कलर्स के शो ‘धमाल विद पति पत्नी और पंगा – जोडियों का रियलिटी चेक’ में इस बार आतिशबाज़ी कुछ अलग ही अंदाज़ में हुई! धमाल की शुरुआत हुई एक रोमांचक आउटडोर कार चैलेंज से, जिसमें रुबीना दिलैक, गीता फोगाट और अविका गौर ने अपने कोऑर्डिनेशन स्किल्स दिखाने की ठानी। लेकिन मज़ा तब दुगना हो गया जब पवन ने गलती से बीच टास्क में कार तोड़ दी — और पूरा सेट हंसी से गूंज उठा! टीमवर्क का टेस्ट बन गया हंसी का तूफान — एक ऐसी कॉमेडी ऑफ एरर्स जिसे देखकर हर कोई हंसते-हंसते लोटपोट हो गया।
जैसे ही लगा कि अब इससे ज़्यादा मस्ती नहीं हो सकती — शो में आया असली रियलिटी चेक ट्विस्ट! इस सेगमेंट में पत्नियों ने सच के बम फोड़े, ये कबूल करते हुए कि वे ससुराल में “संस्कारी” बनने का नाटक सिर्फ परिवार को इम्प्रेस करने के लिए करती हैं! उनकी ये ईमानदार बातें सुनकर पति रह गए हैरान और दर्शक हंसी से लोटपोट — साबित हो गया कि हर संस्कारी बहू के अंदर छिपी होती है एक नटखट बागी!
त्योहारी मस्ती को और रंगीन बना दिया मस्ती 4 की टीम ने अपनी एनर्जी से, जबकि शहनाज़ गिल ने अपने दिलकश अंदाज़ से मंच पर चार चांद लगा दिए। बिना स्क्रिप्ट की कॉमेडी, बोल्ड कन्फ़ेशन और बेशुमार एंटरटेनमेंट से भरा यह एपिसोड हंसी, सरप्राइज़ और दिवाली की खुशियों से लबालब रहा — शुरू से लेकर अंत तक!
निविया बॉडी मिल्क प्रस्तुत करता है ‘धमाल विद पति पत्नी और पंगा – जोडियों का रियलिटी चेक’ को-पॉवर्ड बाय शुगर फ्री ग्रीन, कैडबरी डेयरी मिल्क, पोअर होम एयर फ्रेशनर्स, एन्वी परफ्यूम्स, लॉरियल पेरिस हायलूरॉन प्योर और अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल। स्पेशल पार्टनर्सः कोलगेट और एचडीएफसी लाइफ। देखिए हर शनिवार और रविवार रात 9 बजे, सिर्फ कलर्स पर!
