कलर्स के ‘धमाल विद पति पत्नी और पंगा’ पर अविका और मिलिंद की शादी में कृष्णा अभिषेक का मजेदार दावा, “ये मेरी कश्मीरा है!”
जब टीवी की सबसे बड़ी शादी हंसी, प्यार और अनलिमिटेड मज़े का संगम बनी, तो कृष्णा अभिषेक ने सुनिश्चित किया कि वे इस जश्न की जान बन जाएं। अविका गौर और मिलिंद चंदवानी की स्टार-स्टडेड शादी में कलर्स के ‘धमाल विद पति पत्नी और पंगा – जोडियों का रियलिटी चेक’ में कॉमेडी किंग कृष्णा शामिल हुए और इस ड्रीमी अफेयर को ठहाकों में बदल दिया। जहां सब नए जोड़े को शुभकामनाएं दे रहे थे, वहीं कृष्णा ने अपने ही मजेदार अंदाज में सबका ध्यान खींचते हुए ऐलान कर दिया कि उन्होंने शादी में ही अपनी पत्नी कश्मीरा शाह को ढूंढ लिया है!

मैरी की ओर इशारा करते हुए कृष्णा ने कहा, “ये मेरी कश्मीरा है!” और सबको हंसी से लोटपोट कर दिया। इसके बाद तो कॉमेडी का ऐसा तड़का लगा कि माहौल खिलखिला उठा। कृष्णा मैरी के साथ डांस करते और मस्ती करते हुए सभी को यकीन दिलाने लगे कि वही कश्मीरा हैं। जब सोनाली बेंद्रे ने मज़ाकिया लहजे में कहा कि वह ये क्लिप असली कश्मीरा को भेज देंगी, तो कृष्णा ने तुरंत अपने अंदाज़ में जवाब दिया, “हम कश्मीरा को बार-बार लॉस एंजेलिस ले जाते थे सर्जरी के लिए… ये वही कश्मीरा है!” इस पर पूरा हॉल ठहाकों से गूंज उठा। कृष्णा ने मैरी को सभी के सामने कश्मीरा बताते हुए अपना मज़ाक जारी रखा और किरदार से बाहर आने से साफ इनकार कर दिया। देखिए आने वाले एपिसोड में कि अविका और मिलिंद की शादी की इन मस्तीभरी शरारतों में कृष्णा ने क्या नया रंग भरा।
निविया बॉडी मिल्क प्रस्तुत करता है ‘धमाल विद पति पत्नी और पंगा – जोडियों का रियलिटी चेक’, को–पॉवर्ड बाय शुगर फ्री ग्रीन, कैडबरी डेयरी मिल्क, पोर होम एयर फ्रेशनर्स, एन्वी परफ्यूम्स, लॉरियल पेरिस हायलूरॉन प्योर और अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल। स्पेशल पार्टनर्स: कोलगेट और एचडीएफसी लाइफ। देखें हर शनिवार और रविवार रात 9 बजे, सिर्फ कलर्स पर।
