कलर्स लेकर आ रहा है नया पारिवारिक ड्रामा ‘सेहर होने को है’,जिसमें होंगे पार्थ समथान, माही विज और ऋषिता कोठारी
जब भोर की पहली किरणें धरती को स्पर्श करती हैं, तो वे अपने साथ प्रार्थनाओं की रोशनी, उम्मीदों की खुशबू और नए आरंभ का वादा लेकर आती हैं। इसी नई शुरुआत की भावना को अपनाते हुए, कलर्स पेश कर रहा है अपना आगामी पारिवारिक ड्रामा ‘सेहर होने को है’ — जो लखनऊ की रूहानी पृष्ठभूमि पर आधारित एक दिल को छू लेने वाली गाथा है। इस शो में उभरती हुई कलाकार ऋषिता कोठारी मुख्य किरदार सेहर के रूप में नजर आएंगी, शानदार अभिनेत्री माही विज लंबे समय बाद फिक्शन में वापसी कर रही हैं कौसर के रूप में — जो सेहर की माँ हैं। वहीं टीवी के लोकप्रिय अभिनेता पार्थ समथान निभा रहे हैं माहिद का किरदार। यह शो मुस्लिम संस्कृति की खूबसूरती को बखूबी दर्शाते हुए दर्शकों को एक नई, भावनाओं से भरी और गहराईपूर्ण कहानी पेश करेगा। कहानी कौसर की है — एक ऐसी माँ की, जो अपनी बेटी सेहर को शिक्षित, आत्मनिर्भर और समाज की उन जंजीरों से मुक्त देखना चाहती है, जिन्होंने कभी खुद उसे बांध रखा था। लेकिन सवाल यह है — क्या दुनिया सेहर को सच में आज़ाद होने देगी?
अपने किरदार माहिद के बारे में पार्थ समथान कहते हैं, “माहिद अब तक के मेरे किरदारों से बिल्कुल अलग है — गहराई से भरा, जटिल और सरप्राइज़ से भरा हुआ। मुझे सबसे ज्यादा रोमांचित करता है उसका सफर और वह नए रंग, जिन्हें मैं बतौर अभिनेता एक्सप्लोर कर रहा हूं। ऋषिता कोठारी और माही विज जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ काम करना बहुत दिलचस्प अनुभव है। मुझे पूरा विश्वास है कि दर्शकों को यह कहानी बेहद पसंद आएगी और माहिद का किरदार उनके दिलों में जगह बनाएगा।”

अपनी टीवी पर वापसी को लेकर माही विज कहती हैं, “लगभग एक दशक बाद फिक्शन में लौटना मेरे लिए बेहद खास अनुभव है। और इससे बेहतर वापसी क्या हो सकती है कि मैं कौसर जैसी माँ का किरदार निभा रही हूं, जो अपनी बेटी के उज्ज्वल भविष्य के लिए जीती है। असल जिंदगी में भी मैं एक माँ हूं, इसलिए कौसर का किरदार निभाना मेरे लिए स्वाभाविक लगता है। माँ और बेटी का रिश्ता हर मुश्किल का सामना कर सकता है। मुझे बेहद खुशी है कि मैं इस कहानी में प्यार, बलिदान और नए आरंभ के साहस को दर्शाने जा रही हूं।”
मुख्य भूमिका निभा रहीं ऋषिता कोठारी कहती हैं, “‘सेहर’ का टाइटल रोल निभाना मेरे लिए सम्मान की बात है। जबसे मैं इस प्रोजेक्ट से जुड़ी हूं, मुझे एहसास हुआ कि यह कहानी बहुत खास है — ऐसी जो सालों तक दर्शकों के दिलों में बनी रहेगी। मैं चाहती हूं कि यह शो दर्शकों को प्रेरित करे और यह विश्वास दिलाए कि हर नया सवेरा एक नई शुरुआत की ताकत लेकर आता है।”
‘सेहर होने को है’ जल्द ही कलर्स पर प्रसारित होगा।
