‘धमाल विद पति पत्नी और पंगा’ की सफलता पर बोले मुनव्वर फारूकी—“भारतभरके परिवारों ने इस ‘पंगा’ और ‘पंगा मेकर’ का अपने घरों में स्वागत किया है” 

‘धमाल विद पति पत्नी और पंगा’ की सफलता पर बोले मुनव्वर फारूकी—“भारतभरके परिवारों ने इस ‘पंगा’ और ‘पंगा मेकर’ का अपने घरों में स्वागत किया है” 

कलर्स का शो ‘धमाल विद पति पत्नी और पंगा’ मनोरंजन की दुनिया में एक नया मुकाम बना चुका है, जिसने सबसे पवित्र संस्था — शादी — में सीधे एंट्री मार ली है! हास्य, भावनाओं और हाई-एनर्जी पंगों के ताज़ा मिश्रण के साथ, यह शो दर्शकों को परफेक्ट जोड़ों की तस्वीरों से आगे ले जाकर असली रिश्तों के मज़ेदार हंगामे में डुबो देता है। यह अनोखा कॉन्सेप्ट दर्शकों के दिल को छू गया है, जो हंसी और अपनापन दोनों का भरपूर स्वाद परोसता है। बनावटी परफेक्शन के इस दौर में, यह शो रिश्तों की असली भाषा — प्यार के छोटे इशारे, अधूरी बातें, मज़ेदार निकनेम्स, और बेवजह की नोकझोंक — को सामने लाता है, जो किसी भी रिश्ते को ज़िंदा रखती हैं।

शो में सात लोकप्रिय सेलिब्रिटी जोड़ियां — देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी, हिना खान और रॉकी जायसवाल, रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला, अविका गौर और मिलिंद चंदवानी, स्वरा भास्कर और फहद अहमद, गीता फोगाट और पवन कुमार, और सुदेश लहरी और ममता लहरी — मज़ेदार और अनपेक्षित चुनौतियों में एक-दूसरे से भिड़ते हुए अपने रिश्तों का असली रंग दर्शकों को दिखा रही हैं। इस शादी-धमाल की मेज़बानी कर रही हैं बॉलीवुड की पसंदीदा स्टार सोनाली बेंद्रे, और उनके साथ हैं स्टैंड-अप सेंसेशन मुनव्वर फारूकी, जिनकी खास अंदाज़ वाली हाज़िरजवाबी शो में हंसी और पंगा दोनों लेकर आती है। कॉमेडी, प्रतियोगिता, सेलिब्रिटी का खुलापन और इमोशनल कनेक्शन का यह मेल दर्शकों के दिलों में उतर गया है। शो के मज़ेदार टास्क, चुहलभरी बातचीत और सेलिब्रिटी गेस्ट्स की मौजूदगी ने इसे परिवारों का पसंदीदा वीकेंड शो बना दिया है — जो शादी के हर रंग का जश्न मनाता है।

कोहोस्ट मुनव्वर फारूकी कहते हैं, “सोनू मैम के साथ ‘धमाल विद पति पत्नी और पंगा’ होस्ट करना मेरे लिए बहुत बड़े सम्मान की बात है। जहां भी मैं जाता हूं, लोग बताते हैं कि उन्हें शो में कपल्स को चुनौतियां करते, बहस करते, प्लानिंग करते और साथ में हंसते देखना कितना पसंद आता है। उन्हें अपने रिश्तों की झलक इन पलों में दिखती है — और यही इसकी खूबसूरती है। शो को मिला प्यार और प्रतिक्रिया यह साबित करती है कि भारतभर के परिवारों ने इस पंगा और पंगा-मेकर को अपने घरों में जगह दी है।”

रुबीना दिलैक कहती हैं, “दर्शकों ने मुझे और अभिनव को राजा-रानी जैसा प्यार दिया है, जिसके लिए मैं बेहद आभारी हूं। ‘धमाल विद पति पत्नी और पंगा’ को दर्शक इसलिए पसंद कर रहे हैं क्योंकि इसमें वे हमारे झगड़ों, मस्ती और साथ के पलों के ज़रिए खुद को जी पाते हैं। बाकी जोड़ियों को जानना, अपनी आदतें साझा करना, और यह महसूस करना कि हर रिश्ता, चाहे जितना भी अलग क्यों न हो, प्यार, हंसी और पंगे की ही नींव पर चलता है — यह अनुभव बेहद खूबसूरत रहा। और जब दर्शक इस ईमानदारी से जुड़ते हैं, तो यह सफर और भी खास बन जाता है।”

निविया बॉडी मिल्क प्रस्तुत करता हैधमाल विद पति पत्नी और पंगाजोड़ियों का रियलिटी चेक’, कोपॉवर्ड बाय शुगर फ्री ग्रीन, कैडबरी डेयरी मिल्क, पोअर होम एयर फ्रेशर्स, एन्वी परफ्यूम्स, लॉरियल पेरिस हायलूरॉन प्योर और अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल। स्पेशल पार्टनर्स: कोलगेट और एचडीएफसी लाइफ। प्रसारण: हर शनिवार और रविवार रात 9:00 बजे, सिर्फ कलर्स पर।

MumbaiPatrika@1

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *